Indore News: इंदौर के बड़वानी के थाना राजपुर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह में एक नाबालिग सहित अवैध हथियारों के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. पुलिस को इनके पास से 10 देशी कट्टे, 5 पिस्टल, 5 खाली मैगज़ीन ज़ब्त की है. दरअसल, मुखबिर की सूचना पर राजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ मिली है या यूं कहें कि हथियारों का जखीरा बरामद किया है जिसका खुलासा बड़वानी पुलिस द्वारा बुधवार प्रेस वार्ता कर किया गया.


पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
 
बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के अनुसार बड़वानी के राजपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पल्सर मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति पलसूद रोड तरफ से अवैध हथियार लेकर राजपुर तरफ आने वाले हैं. जिसके बाद रजापुर थाना प्रभारी राजेश यादव ने दो टीम बनाई और घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियो को पकड़ा जिनके कब्जे से 10 देशी कट्टे 5 पिस्टल 5 खाली मैगज़ीन और एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है. कुल माल मश्रुका 2,80,000 मूल्य का ज़ब्त किया है साथ ही आपको बता दे की तीन आरोपी जिनमे एक नाबालिग है. जिसमे अनिल पिता सीताराम बडोले उम्र 22 वर्ष मुंडिया पूरा थाना अंजड़ आकाश पिता दशरथ डावर उम्र 26 वर्ष निवासी मण्डवधा थाना अंजड़ वही एक 16 वर्षीय बाल अपचारी है.


इंदौर में हत्या की घटना भी आई सामने
वहीं इन्दौर में कमिशनरी प्रणाली लागू होने के बावजूद शहर में क्राइम पर कंट्रोल होता दिखाई नही दे रहा है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में फिर एक डबल मर्डर  की घटना सामने आई है जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है बेरहम पति ने अपनी पत्नी और अपने बेटे की हत्या कर फरार हो गया.  इन्दौर शहर में बुधवार देर शाम डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां बाणगंगा थाना छेत्र में एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी और बेटे की बड़ी ही बेरहमी से गले पर धारदाए हथियार से वार कर हत्या कर दी.


 यह भी पढ़ें:


MP News: देश में कोरोना का सबसे लंबा इलाज, 8 करोड़ खर्च करने ने बाद भी किसान की मौत, सीएम कर चुके थे सम्मानित


Jabalpur News: राज्यपाल के कार्यक्रम में कोरोना विस्फोट, जिन्हें डिग्री देनी थी उनमें से 8 निकले पॉजिटिव