MP News: बड़वानी के ड्राइवर की रातोंरात बदली किस्मत, सिर्फ 49 रुपये लगाकर बन गया करोड़पति, अब पूरा करेगा ये सपना
Barwani News: शाहबुद्दीन ने जीती हुई रकम में से 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं, जिसमे से 6 लाख रु टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आएंगे. उन्होंने बताया कि उनका सपना घर खरीदने का है.
MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक ड्राइवर की किस्मत रातों-रात खुल गयी. बड़वानी के रहने वाले शाहबुद्दीन मंसूरी अचानक से करोड़पति बन गए हैं. शाहबुद्दीन ने आईपीएल में कोलकत्ता और पंजाब के मैच पर ऑनलाइन गेमिंग एप पर मात्र 49 रु का दांव खेला था. ऑनलाइन एप पर उनकी बनाई हुई टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्होंने महज 49 रु लगाकर डेढ़ करोड़ रु का इनाम जीत लिया है.
दरअसल, शाहबुद्दीन बड़वानी जिले के सेंधवा के घोडेशाह वली स्लम एरिया के रहने वाले हैं और पेशे से एक ड्राइवर हैं. करोड़ों रु का इनाम जीतने के बाद उन्होंने बताया कि उनके क्या सपने हैं. शाहबुद्दीन ने कहा कि रुपये जीतने के बाद पूरे परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं है. शाहबुद्दीन मंसूरी ने बताया कि इनाम जीतने के बाद परिवार वालो को आस पड़ोस में रहने वालों के साथ ही दोस्त रिश्तेदार भी फोन के जरिए और घर आकर बधाई दे रहे और तारीफ कर रहे हैं.
49 रुपये इंट्री फीस वाली केटेगरी में बनाई टीम
सेंधवा के वार्ड नंबर 3 घोडेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वहीं कल कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली केटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया. पहला स्थान पाने पर युवक को इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपये मिलेगी. डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने पर युवक की खुशी का ठिकाना नही हैं. पेशे से ड्राइवर युवक शहाबुद्दीन का कहना है कि वह 2 साल से यह गेम खेल रहा है और कल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रु की इनामी राशि जीती है.
अब खुद का घर लेने का सपना होगा पूरा
युवक ने जीती हुई रकम में से 20 लाख रुपए कल विड्रोल किए हैं, जिसमे से 6 लाख रु टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आएंगे. हालांकि अभी यह प्रोसेस में बता रहा है. डेढ़ करोड रुपए की इनामी राशि का फर्स्ट प्राइज उसके वॉलेट में आ चुका है. युवक का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है और सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा और उसके बाद कुछ अन्य काम व्यवसाय करेगा. इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है और लोग फोन लगाकर और घर आकर उसे बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें