Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी में लंबे समय से काली टोपी लगाकर गंजे की तस्करी करने वाले तस्कर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से गांजा भी बरामद किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बड़वानी एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि बड़वानी में काली टोपी के नाम से मशहूर गांजा तस्कर संतोष जाधव निवासी कनासिया फलिया थाना सेंधवा को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


बड़वानी पुलिस को सूचना मिली थी कि राजघाट रोड पर गंजे की तस्करी करने के लिए संतोष यादव जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर राजघाट रोड से उसे पकड़ लिया. थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी संतोष जाधव को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो 755 ग्राम गांजा बरामद किया गया. 


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था. ऐसे में उससे पूछताछ के दौरान कई और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. 


बड़वानी में अवैध शराब के खिलाफ एक्शन
वहीं बड़वानी पुलिस ने आदिवासी क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया है. आदिवासी इलाकों में लोग खुद ही अवैध शराब का निर्माण करते हैं. यह अवैध शराब कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती है.


बड़वानी पुलिस ने तीन दिन पहले 13 लाख रुपये की कीमत के 131 गांजे के पौधे भी बरामद किए थे, जिसका वजन 25 किलो 900 ग्राम था. इस मामले में पुलिस ने नानिया सैनानी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था जो कि मोहाला गांव का रहने वाला था. आरोपी नेनिया सेनानी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.



इसे भी पढ़ें: महिला यात्रियों के लिए मददगार बनी 'मेरी सेहली', अबतक 31 हजार से ज्यादा महिलाओं ने लिया हिस्सा