Barwani Suicide: बड़वानी में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था लिम्बी के सहायक प्रबंधक संतोष राठौड़ ने कार्यालय में बुधवार को पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मध्य प्रदेश के बड़वानी से सटे ग्राम पाटी की है. खुदकुशी से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है. नोट के जरिए राठौड़ ने कार्यालय में प्रताड़ना का आरोप लगाया. घटनास्थल से सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के बेटे शुभम राठौर ने बताया कि बाजार का बोलकर घर से निकले थे और बैंक कार्यालय जाकर कदम उठा लिया.


दफ्तर की प्रताड़ना से तंग आकर सहायक मैनेजर ने की खुदकुशी


बैंक की तरफ से पिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. अक्सर घर पर बेवजह परेशान करने की शिकायत करते थे. उनकी मर्जी नहीं थी कि सहायक मैनेजरका प्रभार दिया जाए लेकिन प्रभार देकर प्रताड़ित किया जाने लगा. उन्होंने इसका जिक्र सुसाइड नोट में भी किया है. बेटे ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषी को सख्त सजा देने की मांग की है. बैंक प्रबंधक मनोहर सोनी ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाता था लेकिन कार्यालय से प्रताड़ना का आरोप खारिज किया.




पाटी थाना प्रभारी आर के लोवंशी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सेवा सहकारी आदिम जाति कल्याण लिम्बी शाखा के सहायक मैनेजर संतोष पिता परसराम राठौर ने कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. निरीक्षण करने पर घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में कार्यालय की तरफ से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले में सजा का ऐलान, बुजुर्ग के घर में आग लगाने के दोषी को पांच साल की जेल


School Reopen: अब तक थमा नहीं कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल