MP News: बॉम्बे-आगरा नेशनल हाइवे (Mumbai-Agra National Highway) पर नासिक से दिल्ली जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते-देखते ट्रक आग की लपटों में घिर गया. बीच सड़क धू-धूकर जल रहे ट्रक से हड़कंप मच गया. हादसा मध्यप्रदेश के बड़वानी में हुआ. ट्रक पर अंगूर भरा हुआ था. आग की चपेट में आकर अंगूर राख हो गया. सूचना देकर मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. ठीकरी और धामनोद से पहुंचे फायर फाइटर ने आग पर काबू पा लिया. ट्रक में आग लगने का कारण वायरिंग फाल्ट होना बताया जा रहा है.


बीच सड़क अचानक ट्रक में आग लगने से हड़कंप


ट्रक ड्राइवर वाजिब खान ने बताया कि अंगूर लादकर नासिक से दिल्ली जा रहे थे. ठीकरी के पास वायरिंग फाल्ट होने से चलते ट्रक में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर ट्रक साइड में खड़ा किया. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था. ट्रक को मौके पर जलता छोड़कर दूर हट गया. आंखों के सामने शोलों की लपटें ट्रक को चपेट में ले रही थीं. ठीकरी थाने को आग लगने की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंचे दो फायर फाइटरों ने आग पर काबू पाया.






हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


आग लगने से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. नेशनल हाईवे पर गुजरने वाले ड्राइवरों में खौफ देखा गया. बीच सड़क धू-धूकर जल रहे ट्रक का वीडियो वायरल हुआ है. राहगीरों ने जलते ट्रक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक से आग की लपटें उठ रही हैं. बता दें पिछले हफ्ते इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित देवास बायपास सड़क पर भी चलते टायरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई थी. जानकारों का कहना है कि मौसम के बदलने से वाहनों में आग लगने की घटना सामने आ रही है.


Singrauli Murder: एक के बाद एक हो रहे कत्ल से सिंगरौली में दहशत, 5 दिनों में 7 टारगेट किलिंग पुलिस के लिए बनी पहेली