Barwani News: दुर्गा विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवकों की हुई मौत, शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया
MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया में माता रानी के विर्सजन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
![Barwani News: दुर्गा विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवकों की हुई मौत, शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया Barwani two youths died due to drowning during mata immersion Police came on spot in MP ANN Barwani News: दुर्गा विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवकों की हुई मौत, शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/3c4f9e721bad2c29740b50fba5622fff1665052051816561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: नवरात्रि की समाप्ति हो चुकी है और अब माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है. वहीं विसर्जन के दौरान अब हादसों की खबर भी सामने आ रही है. कल देश के अलग-अलग हिस्सों में माता रानी की प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से विसर्जन के दौरान हुए हादसे की खबर भी सामने आई है. ऐसा ही एक हादसा मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले के जुलवानिया में सामने आया है. यहां माता रानी के विर्सजन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई.
माता की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हुआ घटना
बता दें कि यह बड़ा हादसा जुलवानिया थाना क्षेत्र के सांगवी पंचायत के डेब नदी के घनघोर घाट पर माता की मूर्ति के विसर्जन दौरान सामने आया है. यहां दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं दोनों युवक की पहचान दीपक और राहुल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 23 से 24 वर्ष बताई जा रही है. दोनों युवक रणगांव के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मौके पर पुलिस बल और भारी भीड़ जमा हो गई. दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया
बता दें कि युवकों द्वारा नदी में डूबते वक्त बचने के काफी प्रयास किये गए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. क्षेत्रीय एसडीओपी रोहित आलावा ने बताया कि पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेज दिया है मर्ग कायम कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः MP News: उदित राज के राष्ट्रपति पर बयान से भड़की बीजेपी, नरोत्तम मिश्रा ने बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)