Basant Panchmi 2023: जबलपुर समेत देशभर में इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी, शुभ कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त, जानिये ज्योतिष की राय
Basant Panchmi : मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी. कला, संगीत और ज्ञान क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बसंत पंचमी का दिन विशेष होता है. बसंत पंचमी का दिन शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त है.
![Basant Panchmi 2023: जबलपुर समेत देशभर में इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी, शुभ कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त, जानिये ज्योतिष की राय Basant Panchmi 2023 Date 26 January Shubh Muhurt Puja Samay Vidhi Know Jyotish Shastra ANN Basant Panchmi 2023: जबलपुर समेत देशभर में इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी, शुभ कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त, जानिये ज्योतिष की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/a8103433832c127ccbcde944fe5639741674470134162650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basant Panchmi 2023 : इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Rrpublic Day) के राष्ट्रीय पर्व तो मनाया ही जाएगा. इसी दिन अबूझ मुहूर्त की बसंत पंचमी भी है.इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है, जो अत्यंत फलदाई होता है. बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती (Saraswati) को समर्पित है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. बसंत पंचमी पर जबलपुर (Jabalpur) में अनेक स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है.
बंगला समाज में भी बसंत पूजा का विशेष महत्व
यहां बता दें कि माता सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान और शिल्पकला की देवी माना जाता है. इस दिन को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. साल 2023 में बसंत पंचमी में 26 जनवरी 2023 को है. बंगला समाज में भी बसंत पूजन का विशेष महत्व है.
सभी शुभ कार्य के लिए उपयुक्त है बसंत पंचमी
ज्योतिषाचार्य सौरभ दुबे के मुताबिक हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी 2023 की शाम 5 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 26 जनवरी 2023 की दोपहर 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार इस साल वसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इसी दिन विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थी.इसलिए कला, संगीत और ज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों, विद्यार्थियों के लिए बसंत पंचमी का दिन विशेष होता है.बसंत पंचमी का दिन सभी शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त माना जाता है.इसी कारण से बसंत पंचमी का दिन अबूझ मुहूर्त के नाम से प्रसिद्ध है और नये कार्यों की शुरुआत के लिए उत्तम माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन कुछ खास उपाय करने से विद्या, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें : Bageshwar Dham: श्रीलक्ष्मी यंत्र भी बेचता है बागेश्वर धाम, दरिद्रता के नाश का दावा, जानें कितनी है कीमत
बसंप पंचमी के दिन ये करें
1: बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी स्नान करके पीले रंग के कपड़े पहनें और विधि-विधान से देवी सरस्वती की पूजा करें. पूजा में मां सरस्वती को पीले रंग के फूल और मिठाइयों का भोग लगाएं.
2: धार्मिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन 'ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात' मंत्र का जाप करें.ऐसा करने से आपका ज्ञान बढ़ेगा, साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होगा. इस दिन कुंवारी कन्याओं को पीले रंग के वस्त्र और आभूषण का दान करना भी काफी शुभ माना जाता है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)