Six Ganja Smugglers Caught By Police In Bastar: बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 124 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 गांजा तस्करों को धर दबोचा है और इनके पास से तीन लग्जरी वाहने भी जब्त किया है. दरअसल इन तस्करों के द्वारा बड़े ही शातिर तरीके से उड़ीसा से बस्तर के रास्ते होते हुए गांजा की तस्करी की जा रही थी लेकिन पुलिस टीम की सूझबूझ से और तस्करों से  कड़ी पूछताछ से एक के बाद एक इस गिरोह के 6 तस्कर और 3 वाहन समेत 124 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया.


दरअसल दो तस्करों के पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद धीरे-धीरे उन्होंने राज खोले, और पुलिस अन्य 4 तस्करों तक भी पहुंच गई. वहीं गांजा तस्करी के दौरान यह पहला मौका है जब बकायदा इन तस्करों ने पायलटिंग वाहन का भी प्रयोग किया और रेकी कर बस्तर पुलिस के इलाके से छूमंतर होने की फिराक में थे, लेकिन तस्करों की यह चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने बस्तर थाना नेशनल हाईवे 30 पर चेक पोस्ट नाका लगाकर गांजा तस्करी कर रहे एक के बाद तीनों वाहनों को जब्त कर लिया. 


स्कोडा वाहन से जब्त हुआ 124 किलो गांजा


बस्तर के एडिशनल एसपी ओम प्रकाश शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बस्तर के रास्ते होते हुए एक लग्जरी वाहन में गांजा तस्करी की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद बकायदा बस्तर थाने के बाहर नेशनल हाईवे 30 पर चेक पोस्ट नाका लगाया गया और सभी वाहनों की जांच की गई. इस दौरान महाराष्ट्र पासिंग की वाहन स्कोडा को रोक उसमें सवार 2 लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस को देखकर घबराने के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई और गाड़ी से पुलिस ने 124 किलो गांजा जब्त किया. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अन्य दो वाहनों की भी जानकारी दी, जिसमें एक स्कॉर्पियो और एक मारुति गाड़ी थी. पुलिस इन दोनों वाहनों की भी पतासाजी में जुट गई और आखिरकार पुलिस ने दोनों वाहन को अलग-अलग जगहों से जब्त कर लिया.


तस्करी में और भी लोगों के शामिल होने की मिली जानकारी


इन दोनों वाहन में चार तस्कर सवार थे, एएसपी ने बताया कि यह पहला मौका है जब बकायदा गांजा को पार कराने के लिए पायलटिंग वाहन का प्रयोग तस्करों के द्वारा किया गया, लेकिन इन तस्करों की चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. उन्होंने बताया कि वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है, साथ ही इस तस्करी में और भी लोगों के शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिली है, जिसकी पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है.


जब्त गांजे की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है, इधर सभी तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और इससे पहले भी कई बार गांजा तस्करी के वारदात को अंजाम दे चुके है. फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ गांजा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी तस्करों की जानकारी मिल सकती है. पुलिस के हाथ आए यह सभी एक ही गिरोह के तस्कर हैं जो काफी लंबे समय से गांजा तस्करी कर रहे थे. पुलिस का दावा है कि इनसे पूछताछ के दौरान और भी खुलासे हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच आई है ये बड़ी खबर


Manendragarh News: एक साल तक जंगल में छुपा रहा पत्नी की हत्या का आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार