Viral Video: होशियार! कहीं आप इनसे तो नहीं खरीद रहे सड़े हुए फल, इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी का वीडियो वायरल
MP News: चोइथराम सब्जी मंडी प्रशासन की पोल खुल गई है. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग सड़े हुए फलों को उठाते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
Indore Viral Video: इंदौर की सबसे बड़ी माने जाने वाली चोइथराम सब्जी मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब मंडी प्रशासन की लापरवाही की पोल खुल गई है. फिलहाल कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है. वीडियो में कुछ लोग सड़े हुए फलों को उठाते हुए नजर आ रहे हैं. एक शख्स की आवाज भी वीडियो में रिकॉर्ड हुई है. शख्स पूछ रहा रहा कि सड़े हुए फल कहां ले जाया जा रहा है.
सबसे बड़ी सब्जी मंडी का वीडियो वायरल
वीडियो में फलों के बेचने की बात सुनाई दे रही है. शख्स ने बताया कि सब्जी मंडी से फल उठाकर सड़क किनारे बेचा जाएगा. चोइथराम सब्जी मंडी में हजारों टन फल रोज आते हैं. स्टॉक में ज्यादा दिनों का हो जाने से फल खराब हो जाते हैं. खराब फलों को मंडी प्रशासन निस्तारित करने के लिए नगर निगम की सहायता लेता है. नगर निगम खराब फलों को खाद बनाने के लिए लेता है. रोजाना यही प्रक्रिया दोहरायी जाती है. लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद मानो लगता है कि इंदौर का मंडी प्रशासन अब जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह हो चला है.
#सावधान...कही आप भी इनसे तो नही खरीद रहे सड़े हुए फल, #Indore #चोइथराममंडी का वीडियो वायरल pic.twitter.com/cS1pOEeqde
— Journalist@UmeshBhardwaj (@umeshindore) June 7, 2023
सड़े हुए फलों को बेचने की हो रही तैयारी
सड़े हुए फल लोग खरीद लें और खा लें तो निश्चित तौर पर बीमार होना तय है. इस मामले में चोइथराम सब्जी मंडी प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. एक शख्स ने खराब पड़े हुए फलों को वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे बड़ी मंडी परिसर में कुछ गाड़ियां भी लगी हुई हैं. सड़े हुए फलों का परिवहन के लिए गाड़ियों की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता.