Indore News: मध्य प्रदेश में अगले साल होने विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसके लिए वह सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार कर रही है. चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा बैठक कर पदाधिकारियों से चर्चा करना शुरू भी कर दिया है. बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि सोशल मीडिया संचार के माध्यमों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. सोशल मीडिया विभाग में काम करने वाले सभी पदाधिकारी सोशल मीडिया वॉरियर हैं. 


बीजेपी कर रही तैयारी
इन वॉरियर्स को विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों सहित पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक जनता के बीच पहुंचाना होगा. सोशल मीडिया संभाग प्रभारी विक्की मित्तल ने कहा कि, "प्रत्येक बूथ स्तर पर कम से कम 2 सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने का लक्ष्य रखना तय किया गया है. जिससे कि बेहतर ढंग से हम सरकार और पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर सके. वहीं बैठकों में कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया का उपयोग कहां-कहां और किस तरह करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है." उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हमें अभी से सक्रिय होने की आवश्यकता है, ताकि चुनाव के पहले से बेहतर परिणाम आ सके.


Gwalior News: शिक्षकों की डांट के बाद छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज


गौरतलब है कि जिस तरह से वर्तमान समय में सोशल मीडिया का महत्व बड़ा है. उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है, इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव में पीछे नहीं रहना चाहती है. यही वजह है कि मैदान पर चुनाव के समय नेता जनता के बीच जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पहले से अपने मतदाताओं को रिझा जा सके इसकी तैयारी की जा रही है.