MP News: देवास जिले के सोनकच्छ में लाडली बहना सम्मेलन के पूर्व आंधी चलने से टेंट का पंडाल गिर गया. इस हादसे में एक महिला को चोट भी आई है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. बाद में सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया. सीएम शिवराज लाडली बहना सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं. इसी कड़ी में देवास में भी लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया. देवास जिले के सोनकच्छ में गुरुवार को लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे. 


सीएम के पहुंचने से पहले आंधी और तूफान के कारण सम्मेलन के पंडाल का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में मौके पर मौजूद एक महिला को चोट आई. हालांकि व्यवस्थाओं को फिर दुरुस्त कर दिया गया. मौके पर मौजूद हरि सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि तेज हवाओं के कारण पंडाल का एक हिस्सा गिर गया था, जिसकी वजह से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. उन्होंने बताया कि तेज हवा की वजह से कुर्सियां भी गिर गई थी. इस घटना में एक महिला के सिर पर चोट भी आई. देवास जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक कुछ देर के लिए आंधी चलने की वजह से व्यवस्थाएं निर्मित हुई थी. बाद में सब कुछ ठीक कर लिया गया. 


मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर किया शुभारंभ


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले कन्या पूजन किया. इसके बाद लाडली बहना सम्मेलन की शुरुआत की गई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया. इसके अलावा लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांध कर उनका अभिनंदन किया. 


मध्यप्रदेश शासन 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 'मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना' लागू किये जाने की घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए महिलाओं को दिए जाएंगे. इसे महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.