Indore Crime: बड़ी लूट का शिकार बना सर्राफा कारोबारी, 2kg सोना लेकर फरार बंगाली कारीगर, एक साल दर्ज हुआ केस
MP Crime News: बंगाली कारीगर से जेवरात नहीं मिलने पर सराफा कारोबारी के होश उड़ गए. उन्होंने बंगाली कारीगर की काफी खोजबीन की. पता नहीं लगने पर आखिरकार सराफा कारोबारी ने थाने में शिकायत की.
Indore Crime News: इंदौर में सर्राफा कारोबारी को बंगाली कारीगर ने करोड़ों का चपत लगा दिया. पुलिस ने एक साल बाद कारीगर के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया. फिलहाल बंगाली कारीगर के खिलाफ पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के सर्राफा थाना क्षेत्र का है. एक साल पहले सर्राफा कारोबारी मुश्ताक अहमद ने बंगाली कारीगर शमसुल रहमान को 2 किलो 250 ग्राम सोने की डली जेवरात बनाने के लिए दिया था.
सोने की कीमत 1 करोड़ 33 लाख रुपये बताई गई है. बंगाली कारीगर से जेवरात नहीं मिलने पर सर्राफा कारोबारी के होश उड़ गए. उन्होंने बंगाली कारीगर की काफी खोजबीन की. पता नहीं लगने पर आखिरकार सर्राफा कारोबारी ने थाने में शिकायत की.
बंगाली कारीगर ने सर्राफा कारोबारी को लगाया चूना
सर्राफा कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से भी की. अब एक साल बाद शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. सर्राफा थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि मुश्ताक एहमद सर्राफा कारोबारी हैं. उन्होंने एक साल पहले पश्चिम बंगाल निवासी शमशुल रहमान को दो किलो 250 ग्राम सोना जेवरात बनाने के लिए दिया था. 1 करोड़ 33 लाख 62 हजार कीमत का सोना लेकर कारीगर बिना आभूषण बनाए फरार हो गया.
एक साल बाद पुलिस ने दर्ज किया खयानत का मामला
बंगाली कारीगर को संपर्क कर पुलिस की तरफ से बुलावा भेजा गया था. लेकिन कारीगर पुलिस के बुलावे पर भी नहीं आया. आखिरकार फरियादी की शिकायत पर आरोपी शमशुल रहमान के खिलाफ सर्राफा थाने में मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि एक साल बाद पुलिस आरोपी से सोना बरामद कर पाती है या नहीं.