मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई तहसील में सगाई के एक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद दुल्हन समेत लगभग डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए हैं.सभी को उल्टी की शिकायत के बाद मुलताई के सरकारी अस्पताल में देर रात भर्ती करवाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर मनबीर सिंह बैंस मूलताई सामुदायिक केंद्र पहुंच गए. इधर मरीजों की संख्या ज्यादा होने से अस्पताल में बेड भी कम पड़ गए थे.


ये है मामला
ग्राम पिंडरई में गुरुवार को सगाई कार्यक्रम में आए मेहमान फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. गांव में रघुवंशी परिवार में बेटी की सगाई थी.लड़की को तिलक लगाने के लिए ग्राम डुडरिया सहित अन्य गांवों से मेहमान पहुंचे थे.सगाई कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे मेहमानों के साथ पिंडरई के ग्रामीणों ने भोजन किया.इसके बाद मेहमान अपने गांवों के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद डेढ़ सौ लोगों सहित जिस युवती की सगाई थी, वह भी बीमार हो गई. हालत ज्यादा खराब होने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है,जिन्हें बैतूल के जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.


बीमार हुए लोगों में छोटे बच्चे भी हैं शामिल
जिन लोगों की तबीयत ज्यादा खराब है उनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं.सूचना मिलने पर सामुदायिक केंद्र मूलताई पंहुंचे कलेक्टर मनबीर सिंह ने बताया कि हमने फ़ूड इंस्पेक्टर की अगुआई में टीम रवाना कर दी है.पता चला है कि मिठाई की वजह से फ़ूड पॉइज़निंग हुई है. फिलहाल सैम्पल ले लिये गए है.जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत ज़्यादा थी उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया था अब उनकी स्थिति में सुधार है. 


ये भी पढ़ें


MP News: एमपी की गौरांशी ने ब्राजील में डेफ ओलंपिक में जीता बैडमिंटन का गोल्ड मेडल, सीएम ने दी बधाई


Jabalpur News: दुष्कर्म के आरोपी की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द, समर्थकों ने शहर में लगवाए थे 'भैय्या इज बैक' के पोस्टर, जानें पूरा मामला