MP News: मध्य प्रदेश में स्थित बैतूल के एक युवक की सुपारी देकर हत्या कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, युवक शराब के नशे का आदी था और इसी वजह से पूरा परिवार परेशान था. इसी के चलते छोटी बहन ने दो लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या करा दी. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम चिड़ली में 14 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी. जिसकी पहचान मोनू उर्फ प्रशांत वर्मा (40 साल) के रूप में हुई थी. मोनू गोल्डी कॉलोनी का निवासी था. 


पुलिस ने किया है पांच लोगों को गिरफ्तार
इस घटना की जांच पड़ताल की गई. जिसमें यह पता चला कि मोनू की गला रेत कर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मृतक की बहन मिक्की निवासी बैतूल भी शामिल है. इसके अलावा उज्जैन के ऋषि नगर में रहने वाले अखिलेश चौहान, ऋषि सिसोदिया, बैतूल निवासी छोटू उर्फ शरद को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है. बताया जाता है कि मिक्की ने आरोपी अखिलेश को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी. आरोपियों के पास 55 हजार रुपये की नकदी भी पहुंच गई थी. 


Viral Video: जब मम्मी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तीन साल का मासूम, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी


माकड़ोन थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड अखिलेश चौहान है. वह कोविड काल में ऑक्सीजन सेक्शन का प्रभारी था. इस दौरान आरोपी की पहचान उज्जैन के दमदमा इलाके में रहने वाली युवती के माध्यम से मिक्की से हुई थी. इसी के चलते उन्होंने हत्या की साजिश रची. 


महाकाल दर्शन के नाम पर उज्जैन बुलवाया
पुलिस ने बताया कि मृतक प्रशांत शराब का आदी था. उसे बैतूल में रहने वाले शरद नामक युवक के माध्यम से उज्जैन बुलवाया गया था. आरोपियों ने नानाखेड़ा क्षेत्र में शराब पिलाकर पहले तो ब्लेड से प्रशांत का गला रेत दिया. इसके बाद उसे जलाने के लिए माकड़ोन थाना क्षेत्र में ले गए. आरोपियों ने इस वारदात में कार का उपयोग किया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.