Betul Borewell Incident: मध्य प्रदेश के बैतूल में बीते मंगलवार को एक पांच साल का मासूम खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा. बैतूल के एडिशनल कलेक्टर शामेंद्र जयसवाल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पिछले 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड, एनडीआरएफ और तमाम आपदा प्रबंधन के सदस्य लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्चे से रिप्लाई नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं.


एडिशनल कलेक्टर शामेंद्र जयसवाल ने बताया कि बीती रात भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑपरेशन लगातार जारी है. बच्चे को सुरक्षित निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. सुबह से भी सभी टीमें लगी हुई हैं. यह पूछे जाने पर कि बच्चे से कोई रिप्लाई मिल रहा है या नहीं? ऑक्सीजन पहुंच पा रही है या नहीं? उन्होंने कहा कि बच्चे से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. 



बच्चे को सकुशल निकालने की कोशिश
ऑक्सीजन और कैमरे के जरिये भी हम उससे संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पत्थरों की वजह से परेशानी आ रही है. कोशिश यह है कि बच्चे को सकुशल निकाला जा सके, जिसकी पूरी तैयारी है. प्रसाशन की पूरी टीम लगी हुई है. हमारा प्रथम प्रयास यही होगा कि बच्चे को सकुशल निकाला जा सके.


दरअसल, आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी में बीती शाम को एक मासूम बच्चा खेलते वक्त खुले बोरवेल में गिर गया था. मासूम के बोरवेल में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. खबर मिलते ही बैतूल विधायक निलय डागा भी मौके पर पहुंच गए थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम मांडवी गांव में 6 दिसंबर की शाम को ग्राम के संजय साहू का बेटा तन्मय अपने ही खेत में 400 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे की 50 फिट गहराई में फंसा है.


ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा गया
मासूम की जिंदगी बचाने को प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के देखरेख में रेस्क्यू शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ टीम भी मौका स्थल पहुंच गई है. आठनेर नगर परिषद का दमकल कर्मियों का भी एक दल रवाना हो गया है. जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा, एसपी सिमाला प्रसाद ने मौके का मुआयना कर ज़रूरी इंतज़ाम करते हुए मासूम तन्मय तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई. इधर विधायक निलय डागा को खबर मिलते ही वे भी ग्राम मांडवी पहुंच गए थे. 


श्री डागा ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करें. घटनास्थल से दूर रहें ताकि पोकलेन मशीन चलने में आसानी हो. आठनेर थाने के टीआई अजय सोनी ने बताया कि परिजनों ने उन्हें बताया की खेत में हाल ही में लगभग 400 फीट गहरे बोरवेल का खनन कुछ दिन पूर्व ही किया गया था. उसी में कल मासूम खेलते खेलते जा गिरा. इसके बाद सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी है. इसके बाद लगातार तहसील स्तर और जिला स्तर के सभी आला अधिकारी अपनी रेस्क्यू टीम के साथ यहां पर मौजूद है. रात का समय होने के कारण बच्चे तन्मय को सुरक्षित बाहर निकालने परेशानी हो रही थी.


यह भी पढ़ें: Panna Tiger Death: फांसी से लटका मिला बाघ का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, शिकार की आशंका