Betul: बैतूल जिले में रेप के आरोपियों के खेत की प्रशासन ने कटवाई फसल, होगी नीलामी
Betul News: बैतूल में रेप के आरोपियों के खेत पर प्रशासन ने हार्वेस्टर चलाकर फसल कटवा दी है. खेत में लगी फसल को काटने के बाद प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया. इसको नीलाम किया जाएगा.
![Betul: बैतूल जिले में रेप के आरोपियों के खेत की प्रशासन ने कटवाई फसल, होगी नीलामी Betul district administration harvested crop of accused of rape has will be auctioned ANN Betul: बैतूल जिले में रेप के आरोपियों के खेत की प्रशासन ने कटवाई फसल, होगी नीलामी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/bb77b4b2edd8ef74fff17b28fd5c7b7c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulldozer mama: अत्याचारियों के खिलाफ मध्य प्रदेश के सीएम 'बुलडोजर मामा' यानी शिवराज सिंह चौहान की सरकार के कार्रवाई के किस्से लगातार चर्चा में हैं. अब बैतूल जिले में रेप के आरोपियों के खेत पर प्रशासन ने हार्वेस्टर चलाकर फसल कटवा दी. खेत में लगी फसल को काटने के बाद प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया. इसको नीलाम किया जाएगा.
गेंहू की फसल पर चलवा दिया हार्वेस्टर
मध्य प्रदेश में बेटियों के मामा के नाम से पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब रेप और लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपियों के लिए 'बुलडोजर मामा' बन गए हैं. उनके शख्त रवैये का ऐसा ही असर बैतूल जिले में भी देखने को मिला. दो आपराधिक प्रवत्ति के रेप के आरोपी के खेतों पर प्रशासन ने गेंहू की फसल पर हार्वेस्टर चलवा दिया और फसल को कटवा लिया.
फसल होगी नीलाम
तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि बैतूल बाजार निवासी चेतन विश्वकर्मा और राहुल विश्वकर्मा पिता मुन्ना विश्वकर्मा जिन पर युवती के साथ रेप, छेड़खानी और मारपीट करने का आपराधिक मामला जनवरी 2022 में बैतूल बाजार थाने में दर्ज हुआ था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत बैतूल बाजार के आपराधिक युवकों के खेत पर करवाई की गई. आरोपियों द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी.
इस तरह की ये पहली कार्रवाई
यह खेत बैतूल-नागपुर फोरलेन पर सोहागपुर में स्थित है. गुरुवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हार्वेस्टर चलाकर गेंहू की फसल को काट लिया. इस फसल को राजस्व विभाग अपने कब्जे में लेकर नीलाम करेगा. इस तरह की पहली कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई है. इस कार्यवाही से बलात्कारियों और आपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर प्रशासन का करारा जवाब माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)