MP News: बैतूल एक शादी में पुणे से आए इंजीनियर की गई जान, पेड़ से टकराकर कार में आग लगने से हुआ हादसा
Betul news: बैतूल दोस्त की शादी में शामिल होने पुणे से आए एक इंजीनियर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शख्स की कार पेड़ से टकरा गई और वह आग लगने की वजह उनकी जलकर मौत हो गई.
![MP News: बैतूल एक शादी में पुणे से आए इंजीनियर की गई जान, पेड़ से टकराकर कार में आग लगने से हुआ हादसा betul engineer from pune died while on visit to friends marriage MP News: बैतूल एक शादी में पुणे से आए इंजीनियर की गई जान, पेड़ से टकराकर कार में आग लगने से हुआ हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/8791245cc27c3708336e6be4556c6607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Engineer Died In Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में एक शादी में शामिल होने के लिए पुणे से 600 किमी से अधिक की दूरी तय करने वाले एक इंजीनियर की गुरुवार देर शाम अपने गंतव्य पर पहुंचने के कुछ घंटों बाद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि 39 वर्षीय इंजीनियर सुनील सिंदप्पा, बैतूल में अकेले ड्राइव करने के लिए निकले थे और कार को एक पेड़ से टकरा दिया. सिंदप्पा ने कार से बाहर आने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे. वह कार में जिंदा जल गया. यह जानकारी रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने दी.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भी आग बुझाने में मदद करने की कोशिश की लेकिन कार के टायर एक-एक करके फटने लगे और पूरा इलाका धुएं से घिर गया. आखिरकार दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी धुर्वे ने कहा कि इंजीनियर सिंदप्पा का शरीर 70% से अधिक शरीर जल गया था.
MP Road Accident: मध्य प्रदेश दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत, 16 घायल
कार में आग लगने हुआ हादसा
सिंदापा गुरुवार की सुबह एक शादी में शामिल होने के लिए बैतूल आए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम को, वह 12 किमी दूर स्थित हनुमान डोल की ओर गए, जब उसकी कार एक पेड़ से टकरा गई और तुरंत उसमें आग लग गई. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया. कार से नमूने राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं, जिसमें इस तरह से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)