MP: बैतूल में खेलने के दौरान बोरवेल में गिरा मासूम, राहत और बचाव कार्य जारी
Betul Borewell Incident: इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर के निर्देश के बाद दो जेसीबी मौके पर रवाना हो गई है. घटना ग्राम मांडवी की बताई जा रही है.
Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खुले बोरवेल में पांच साल मासूम बच्चा गिर रहा है. ये आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी की घटना बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खेलने के दौरान बच्चा बोरवेल में गिर गया. खुले बोरवेल की गहराई 400 फीट बताई जा रही है. इस घटना के सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. कलेक्टर के निर्देश पर दो जेसीबी मौके पर रवाना कर दी गई. राहत और बचाव कार्य जारी है.
जून में छतरपुर में हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले इसी साल जून महीने में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पांच साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. उसे सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से निकाला गया था. दीपेंद्र यादव नाम के बच्चे के सफल रेस्क्यू के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी थी.
मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में भी जून में एक घटना सामने आई थी. ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी और लोग दुआएं करने लगे थे. जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव में 11 साल का बच्चा राहुल साहू 10 जून को बोरवेल में गिर गया था. उसका सफल रेस्क्यू किया गया था. इस पूरे रेस्क्यू में 104 घंटे का समय लगा था.
खुला बोरवेल 'आफत', कौन जिम्मेदार?
खुले बोरवेल की घटनाएं कई बार सामने आई हैं. लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार लोगों का इसके प्रति रवैया उदासीन ही दिखता है. कई बार खुले बोरलेव को ढका नहीं जाता है और ये जानलेवा साबित हो जाता है. बच्चे इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं. बोरलेव को खुला छोड़ दिया जाता है और खेलने कूदने में मग्न बच्चों को इसका पता नहीं चलता और वो इसमें गिर जाते हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है.