बैतूल सीट पर BSP उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव की तारीख बदली, जानें अब कब होगी वोटिंग?
Betul Lok Sabha Election Date: चुनाव आयोगी ने मायावती की पार्टी बीएसपी के उम्मीदवार अशोक भलावी के निधन के बाद वोटिंग की नई तारीख जारी की है.
Betul Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर अब 7 मई को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने बीएसपी के उम्मीदवार के निधन के बाद नई तारीख जारी की है. इससे पहले बैतूल सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होने वाली थी.
9 अप्रैल को बीएसपी के उम्मीदवार अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद आज आयोग ने शेड्यूल जारी किया है. अब बीएसपी अगर कोई नया उम्मीदवार उतारती है तो वो 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 22 अप्रैल को ये उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं. 7 मई को वोटिंग होगी और चार जून को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
बीजेपी ने बैतूल से दुर्गादास उइके और कांग्रेस ने रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उइके जीत दर्ज कर चुके हैं.
Chandigarh BJP Candidate List: चंडीगढ़ से BJP ने काटा किरण खेर का टिकट, इस नेता को बनाया उम्मीदवार