Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे (Betul-Bhopal National Highway) पर पुल तोड़ने वाले ट्राले के संचालक खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. यह ट्राला बगैर अनुमति सुखतवा के पास पुलिया से गुजर रहा था. नेशनल हाईवे के डीजीएम ने इस ट्राले के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही इस हाइवे को चालू कर दिया जाएगा, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.


कैसे टूटा था पुल
बैतूल इटारसी के बीच सुखतवा में 138 साल पुराने पुल के रविवार को टूटने से नेशनल हाइवे 69 पर भोपाल से नागपुर की ओर जाने वाला यातायात थम गया है. रविवार दोपहर 130 टन वजनी ट्राले के इस पुलिया में प्रवेश करते ही पुल भरभराकर गिर पड़ा था. 


MP News: आयुष चिकित्सक भी कर सकेंगे आयुष्मान भारत के मरीजों का इलाज, करना होगा रजिस्ट्रेशन


इतने वजन की अनुमति नहीं-डीजीएम
नेशनल हाइवे भोपाल जोन के डीजीएम आरके गुप्ता ने इस हादसे के बाद मौके का मुआयना किया है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बताया कि, ट्राला 130 टन का लोड लेकर बैतूल से इटारसी की तरफ जा रहा था. इस पुलिया पर इतने लोड की अनुमति नहीं है क्योंकि यह 100 साल पहले बनी थी. 


डीजीएम ने बताया कि, इस पुलिया पर सिर्फ हल्के वाहनों की अनुमति है. इस ट्राले ने इस रास्ते से गुजरने और पुलिया में प्रवेश के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. यह बिना अनुमति यहां से गुजर रहा था जिसकी वजह से पुलिया टूट गई. डीजीएम ने कहा कि वह ट्राले के संचालक के खिलाफ एफआईआर करवा रहे हैं.


व्यवस्था की जा रही-डीजीएम
डीजीएम ने कहा कि, जनता को इस घटना से तकलीफ हुई है. इसके लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. पुलिया में पाइप डालकर अस्थाई व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं ताकि उससे छोटे वाहन निकाले जा सकें. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर बनने वाले नए पुल को लेकर भी ठेकेदार से कहा गया है कि वे ब्रिज के निर्माण में जल्दी करें.


Madhya Pradesh: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के कई इलाकों में कर्फ्यू, अधिकारी बोले- स्थिति नियंत्रण में