Betul News: बैतूल में टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर धुनाई, पॉक्सो में भी मामला दर्ज
Betul News: बैतूल जिले में टीचर को छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना महंगा पड़ गया. आरोपी टीचर की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Betul News: बैतूल जिले में टीचर को छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना महंगा पड़ गया. मामला चिचोली थाना क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल का है. अश्लील हरकत करने वाले टीचर की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस के साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी हाई स्कूल की छात्रा के साथ टीचर ने अश्लील हरकत की थी. मामला सामने आने के बाद स्कूल में गांव वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
टीचर के खिलाफ छात्रा की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में मामला
सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा, प्रिंसिपल जय सिंह तोमर ओर महिला डेस्क प्रभारी टीआआई सेवंती परते मौके पर पहुंच गए. टीआआई सेवंती परते और बीईओ शर्मा ने पीड़िता और स्कूल टीचरों से पूरे मामले को समझा. उसके बाद उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों से चर्चा के बाद टीचर को हिरासत में लेकर थाने ले आये. गौरतलब है कि आरोपी टीचर इससे पहले भी अलग-अलग स्कूलों में ऐसी हरकतें कर चुका है जिसके बाद उसका दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाता रहा है जिससे उसके हौसले बुलंद हो गए थे. आरोपी के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
