Betul News: ऐसा कहा जाता है कि निरक्षरता अंधविश्वास को जन्म देती है लेकिन बैतूल में एक अनोखा मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना की सब इंजीनियर ने अदृश्य शक्तियों से परेशान होकर पुलिस की शरण ली है. उन्होंने ऐसी हैरतअंगेज बातें पुलिस को बताई है कि अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं. बैतूल के टिकरी इलाके में रहने वाली सब इंजीनियर श्रुति झाड़े ने 4 दिन पहले कोतवाली थाने में शिकायत की. शिकायती आवेदन को पढ़कर थाने के इंस्पेक्टर रत्नाकर हिंग्वे भी अचरज में पड़ गए.


सब इंजीनियर ने पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान होने की बात बताई. उन्होंने कहा कि अदृश्य शक्तियां परेशान कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके घर में सफेद लिबास पहनकर कोई शख्स अंदर आता है और टिफिन की सब्जियां गायब कर देता है. इसी प्रकार काले लिबास में आए एक अनजान शख्स ने उनके जेवर का वजन कम कर दिया है और रुपए भी चुरा कर ले गया है. आवेदन जब बैतूल पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने सब इंजीनियर को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की. उन्हें विश्वास में लेकर बताया कि ये उनका वहम है और कुछ नहीं, लेकिन फिर भी सब इंजीनियर मानने को तैयार नहीं. अपनी बात पर आज भी अडिग सब इंजीनियर का कहना है कि कोई उन्हें परेशान कर रहा है. 


इस मामले में पुलिस का कहना है कि लंबे समय तक जेवर का इस्तेमाल करने से वजन कुछ मिलीग्राम तक कम भी हो जाता है लेकिन सब इंजीनियर को भ्रम पैदा हो गया, जिसे दूर करने की कोशिश भी की गई है. पुलिस ने घटना के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ होने से इंकार किया है क्योंकि घटना घर के अंदर घटित होना बताई जा रही है. ऐसी स्थिति में किसी अनजान व्यक्ति के प्रवेश की बात भी नहीं मानी जा सकती. सब इंजीनियर का मामला बैतूल ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चर्चित हो गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले को लेकर अंधविश्वास से जोड़कर देख रही है.


Kangana Ranaut: दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने नहीं पेश हुईं कंगना रनौत, मांगा और समय


Nagaland Violence: मारे गए नागरिकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम, बोले- नागालैंड से AFSPA को हटाया जाए