Betul Crime News: रेप के मामले में बीजेपी नेता को फांसी देने की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस ने बैतूल में जन आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने आरोप लगाया कि आज मध्यप्रदेश महिला उत्पीड़न के मामलों में अव्वल नंबर पर है. उन्होंने कहा कि बेटियों का मामा कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है. नेट्टा ने कहा कि बीजेपी नेता बैतूल में सरेआम एक नाबालिग से गलत काम करता है और पार्टी पल्ला झाड़ते हुए कह देती है कि आरोपी से कोई लेना देना नहीं है.


रेप के आरोपी बीजेपी नेता को फांसी देने की मांग


महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बैतूल पहुंची थीं. उनके साथ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल भी थीं. नेट्टा डिसूजा की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली निकली. बता दें कि कुछ दिन पहले बैतूल शहर के एक इलाके में बीजेपी नेता रमेश गुलहाने पर नाबालिग से घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा था. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की कार में आग लगा दी थी. उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा था.


महिला कांग्रेस ने रैली निकालकर जताया आक्रोश


रेप के मामले पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है. शुक्रवार दोपहर एक बजे दोनों महिला नेत्रियां गंज स्थित राधा कृष्ण धर्मशाला पहुंची. कार्यक्रम स्थल पर बैतूल विधायक निलय डागा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मोनिका निरापुरे, डागा फाउंडेशन की संचालक दीपाली डागा सहित महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्षों ने दोनों नेताओं का स्वागत किया. संक्षिप्त सभा कर महिलाओं ने घटना के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली. रैली में शामिल महिलाओं ने आरोपी बीजेपी नेता रमेश गुलहाने को फांसी देने की मांग की. 


Jabalpur: वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में नहीं आईं मंत्री उषा ठाकुर, तो नाराज हुए BJP विधायक अजय विश्नोई, जानिए क्या कहा