Betul Rape Case: बैतूल में चॉकलेट का लालच देकर मासूम से रेप, प्रशासन ने आरोपी को दी ऐसी सजा, देखते रह गए लोग
MP Rape Case: बैतूल में चॉकलेट का लालच देकर एक मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. प्रशासन ने आरोपी को ऐसी सजा दी कि लोग देखते रह गए.
![Betul Rape Case: बैतूल में चॉकलेट का लालच देकर मासूम से रेप, प्रशासन ने आरोपी को दी ऐसी सजा, देखते रह गए लोग Betul Rape Case rape innocent by luring chocolates, Bulldozer started at house of accused in mp ANN Betul Rape Case: बैतूल में चॉकलेट का लालच देकर मासूम से रेप, प्रशासन ने आरोपी को दी ऐसी सजा, देखते रह गए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/4098b1d708c5193676b988a97bfeb58a1664361690432340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Latest News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चॉकलेट का लालच देकर 9 साल की बच्ची से एक व्यक्ति ने रेप किया. मोहल्ले वालों ने आरोपी को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 साल की बालिका अपने घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान मोहल्ले का ही सोनू अंसारी आया और बालिका को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया,जहां पर उसने बालिका के साथ रेप किया.
मोहल्ले वालों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
पीड़िता के रिश्ते के भाई ने उसे देख लिया और मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मोहल्ले वालों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और आरोपी व्यक्ति को सारणी पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी आरोपी को सजा दी है. प्रशासन ने अतिक्रमण होने के कारण आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया.
आरोपी को दी ऐसी सजा देखते रह गए लोग
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ट्रक ड्राइविंग करता है. बच्ची के पिता लकवा ग्रसित है और मां सब्जी-भाजी बेचकर अपना व परिवार का गुजर-बसर करती है. सारणी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के पहले नगर में उसका जुलूस भी निकाला. घटना के बाद से पीड़िता दहशत में बताई जा रही है.
घटना के बाद आरोपी के शोभापुर में अतिक्रमण कर बनाये गए मकान को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ज़मीनदोज़ कर दिया. यहां बता दें कि जिले में 8 दिनों में मासूम से दुराचार की यह दूसरी घटना है.
इसे भी पढ़ें:
PFI Banned: पीएफआई पर बैन के बाद उज्जैन में बड़ी कार्रवाई, दफ्तर किया गया सील, एसपी ने दी ये जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)