Betul Road Accident: MP के बैतूल में बस और टवेरा कार में जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत
Betul Road Accident: बैतूल के पुलिस अधीक्षक सिमला प्रसाद ने बताया कि झल्लार इलाके के पास बस नंबर एमपी 48 पी 0193 और टवेरा कार के बीच टक्कर हो गई. कार सवार सभी लोग मजदूर हैं.
Betul Road Accident: मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) में गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसा बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र (Jhallar Police Station) में बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर हुआ, जहां बस और टवेरा के बीच भीषण टक्कर हो गई. मरने वाले टवेरा में सवार मजदूर थे. वहीं इस हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद (Simala Prasad) ने हादसे के बारे में जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार टवेरा कार एक बस से टकरा गई. जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग अमरावती से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच रात लगभग 2 बजे कार चला रहे चालक को झपकी आ गई और वह कार से नियंत्रण खो बैठा. इसके बाद कार सामने से आर रही बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं सूचना पाकर बैतूल कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 7 की बॉडी तुरन्त निकाल ली थी, लेकिन 4 बॉडी टवेरा काट कर निकाली गई. घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है.
ये भी पढ़ें- MP News: हॉर्न की 'तेज' आवाज सुन अपने आप GREEN हो जाएगा RED सिग्नल, इस शहर से शुरू होने जा रही खास पहल
कलमता गांव में मजदूरी करने गए थे मजदूर
बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि झल्लार इलाके के पास बस नंबर एमपी 48 पी 0193 और टवेरा कार के बीच टक्कर हो गई. कार सवार सभी लोग मजदूर हैं, ये सभी महाराष्ट्र के कलम्भा से अपने गांव की ओर जा रहे थे. मजदूर अमरावती के कलमता गांव मजदूरी करने गए थे. 20 दिन बाद वे एक टवेरा वाहन से अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी रात दो-सवा दो बजे के आसपास टवेरा की एक खाली बस से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था की क्षतिग्रस्त कार में से शवों को निकालने के लिए कार को कटर से काटा गया. चालक को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ. झपकी आने पर वह कार से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बस से कार टकरा गई. फिलहाल सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.