Ujjain Bhagwan Jagannath Rath Yatra 2024: धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की दो रथ यात्रा निकाली गई. एक रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर के जरिये निकाली गई जबकि दूसरी रथ यात्रा प्राचीन जगदीश मंदिर से निकली. 


दोनों ही रथ यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उज्जैन में कई वर्षों से लगातार जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. 


रथ यात्रा उमड़ा जन सैलाब
इस्कॉन मंदिर के पंडित राघव ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा निकालने के पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस्कॉन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. 


दूसरी तरफ चंद्रवंशी खाती समाज ने भी उज्जैन के जगदीश मंदिर से विशाल यात्रा निकाली. इस रथ यात्रा से पहले सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जगदीश मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान जगदीश की पूजा अर्चना की और पूरे देश की खुशहाली की प्रार्थना की.


रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर उज्जैन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर पूरे मार्ग में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए. इसके अलावा वीडियोग्राफी भी कराई गई. 


पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि भीड़ प्रबंधन को लेकर हाईराइज बिल्डिंग से निगाह रखी गई. उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल लगाया गया था. दोनों रथ यात्रा में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.


ये भी पढ़ें: 'यहां सनातन धर्म को...', ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर बोले बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री