Jabalpur: हाई सिक्योरिटी के बीच होगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, 500 पुलिसकर्मियों की गई तैनाती
Bageshwar Dham Sarkar: जबलपुर में बागेश्वरधाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए बने 25 एकड़ के कथा पंडाल में लगभग 500 पुलिकर्मियों की तैनाती होगी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की आज शनिवार (25 मार्च) से शुरू होकर 31 मार्च तक चलने वाली श्रीमद भागवत कथा के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पनागर में कथा स्थल से लेकर ग्लोबल कॉलेज में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के ठहरने की जगह पर 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की टीम तैनात की जा रही है. जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुक्रवार को कथा स्थल और ग्लोबल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए.
जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कथा कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में 10 राजपत्रित अधिकारियों के साथ 24 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक का लगभग 500 का बल तैनात किया गया है.
कथा के लिए की गई ये व्यवस्था
यहां बता दे कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए कथा पंडाल 25 एकड़ में बनाया गया है. 16 एकड़ भूमि में विशाल भंडारा होगा. इसके साथ ही 30 एकड़ भूमि में अलग-अलग 25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है. पार्किंग से कथा स्थल तक लाने के लिए सवा सौ से ज्यादा ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक भक्त की हर सुविधा का ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई है. दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह कथा सर्वदलीय है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के लोग सहभागी बने हैं.