Bhind News: साईं बाबा महापुरुष हैं लेकिन महापुरुष और भगवान में बहुत अंतर होता है.वह महापुरुष हैं लेकिन भगवान नहीं. अगर किसी की उनमें आस्था है तो वह उनकी निजी आस्था है.यह कहना है कानपुर के नीम करोरी बाबा के सिष्य भजन भूषण पंडित मनीष शर्मा का. मनीष शर्मा का यह बयान साईं बाबा को लेकर पैदा हुए विवाद में नया बयान है. इससे पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद महाराष्ट्र में उनका जमकर विरोध हो रहा है.


साईं बाबा पर क्यों है विवाद


इन दिनों लगातार साईं बाबा को लेकर बयान आ रहे हैं.इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा के टिप्पणी कर दी थी. उनके खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत तक की गई है. 


भिड़ पहुंचे भजन भूषण पंडित मनीष शर्मा ने भी साईं बाबा को लेकर अपने विचार मीडिया के सामने स्पष्ट किए. उनका कहना है कि ये बात सत्य है कि साईं महापुरुष हैं.लेकिन महापुरुष और भगवान में बहुत अंतर होता है.स्वयं नारायण के चौबीस अवतारों में जो भी हैं उनको हम भगवान के रूप में पूजते हैं.जबकि महापुरुष तो बहुत सारे हैं.उन में से एक साईं बाबा भी हैं.हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी की आस्था साईं बाबा में है तो वह उनकी निजी आस्था है.उसे गलत नहीं बताया जा सकता है या उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है. 


साईं बाबा पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान


आपको बता दें कि शर्मा हनुमान प्रकटोत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और भजन करने भिंड आए हैं.गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद बवाल सा मच गया था.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था की साई बाबा संत हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं.उनके इस बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं. इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयान पर माफी भी मांग चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Watch: नाली विवाद में महिला सरपंच और उसके पति की चप्पल से पिटाई, देखें मारपीट का वायरल वीडियो