MP: मध्य प्रदेश के इन शहरों से गुजरेगी 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन', जानिए IRCTC का टूर पैकेज प्लान
Bharat Gaurav Train: 09 रातें और 10 दिनों की यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. 29 मई को इंदौर से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.
IRCTC Special Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को सौगात दी है. 29 मई को इंदौर से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' (Bharat Gaurav Tourist Train) रामेश्वरम-तिरुपति के लिए रवाना होगी. बता दें कि इंडियन रेलवे ने 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. देसी विदेशी पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से रूबरू कराने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की गई है.
भारतीय रेलवे दे रहा मध्य प्रदेश के यात्रियों को मौका
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की ओर से बताया गया है कि 29 मई 2023 को इंदौर से रामेश्वरम-तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर रामेश्वरम-तिरुपति जाएगी. 09 रातें और 10 दिनों की यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज का किराया स्टैण्डर्ड श्रेणी में प्रति व्यक्ति 18 हजार 700 रुपये होगा.
स्पेशल टूर पैकेज में मिलनेवाली सुविधाओं को जानें
स्पेशल टूर पैकेज में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और लग्जरी बसों में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग सेवा की सुविधा शामिल है. इक्छुक पर्यटक बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
जबलपुर का ऑफिस फोन नंबर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931656, 9987931725, 9321901862.
भोपाल ऑफिस का फोन नंबर- 8287931656, 8287931725, 9321901861, 9321901862
इंदौर ऑफिस का फोन नंबर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8297931656
MP: चुनाव से पहले सियासी हलचल, सीएम निवास पर आखिर क्यों बुलाए गए सभी BJP विधायक, जानें