(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जबलपुर से पुरी-गंगासागर, काशी और अयोध्या के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें किराया सहित पूरी डीटेल्स
Bharat Gaurav Train: समर वेकेशन पर बड़ी संख्या में लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में IRCTC कम बजट यात्रियों के लिए जबलपुर से भारत गौरत ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Bharat Gaurav Tourist Train Jabalpur: गर्मी की छुट्टियों में तीर्थ यात्रा का प्लान बना रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
यह ट्रेन 23 जून 2024 को जबलपुर स्टेशन से पुरी, गंगासागर, काशी और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना होगी. रेलवे द्वारा बताया गया है कि यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी.
इन स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. कुल 9 रातें और 10 दिन की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.
श्रेणीवार अदा करना होगा इतना किराया
आईआरसीटीसी ने इस यात्रा का पैकेज भी जारी कर दिया है. इसके लिए यात्रियों को इकॉनामी श्रेणी के लिए महज 17,100 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैण्डर्ड श्रेणी के लिए 27,550 रुपये प्रति व्यक्ति और कम्फर्ट श्रेणी के लिए 36,250 रुपये का खर्च उठाना होगा.
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.
कैसे करें बुकिंग?
पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है. इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय के नीचे लिखे फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है.
जबलपुर
0761-2998807, 9321901832, 9987931729
भोपाल
8287931729, 9321901861, 9321901862
इंदौर
0731-2522200, 8287931723, 9321901865, 9321901866
ये भी पढ़ें: रतलाम में कांग्रेस पर बरसे CM मोहन यादव, लगाया परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप, मिला ये जवाब