Indore News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया गया.
रेल और वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh) ने वीडियो लिंक के माध्यम से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से पश्चिम रेलवे की पहली भारत गौरव ट्रेन का शुभारंभ किया. इस दौरान इंदौर स्टेशन पर सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और विधायक रमेश मेंदोला उपस्थित रहे. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए तीन वातानुकूलित और आठ शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे.
इन स्थानों पर होगा भ्रमण
इस ट्रेन के द्वारा 9 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम की भी सुविधा दी जाएगी. साथ ही स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी. टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा.
इतने यात्री हो रहे सवार
पश्चिम रेलवे की प्रथम भारत गौरव ट्रेन में इंदौर से 448 यात्री सवार हुए. वहीं उज्जैन-105, रानी कमलापति 86, इटारसी-37, जबलपुर-59, कटनी-15, अनूपपुर 5 सहित कुल 755 यात्री इस ट्रेन से यात्रा का लाभ लेंगे. बता दें भारतीय रेलवे ने भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2021 में भारत गौरव योजना शुरू की थी.