Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- ‘1979 में इंदिरा गांधी...’
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: एमपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंतिम चरण में है. गुरुवार को उनकी यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी. इससे पहले रतलाम में राहुल गांधी ने मोदी सरकार परनिशाना साधा.
Bharat Jodo Nyay Yatra News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं आपको इतिहास बता दूं, 1979 में इंदिरा गांधी यहां आई थीं और रात 12 बजे यहां एक सार्वजनिक बैठक हुई थी और उसके बाद वह 2 बजे एक और बैठक करने के लिए मंदसौर चली गईं. हम कल यहां (राहुल गांधी की) बैठक करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि आदिवासी क्षेत्र लंबे समय से कांग्रेस पार्टी का समर्थक रहा है, क्योंकि कांग्रेस ने ही इन्हें आजादी दिलाई है. कांग्रेस ने इन्हें जमीने दिलवाई, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई करवाई नौकरी दिलवाई, स्कॉलरशिप दी, मंत्री विधायक बनाया, मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद बनाया. ये सब बाबा साहेब अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और महात्मा गांधी की देन है.
रतलाम में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरा
रतलाम में बुधवार को एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में अंबानी-अडाणी जैसे पांच-दस प्रतिशत लोगों की ही जय हो रही है. वहीं उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति के नहीं जाने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उनकी क्या गलती थी. वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, मजदूर क्यों नहीं दिखाई दिए अंबानी, क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार दिखाई दिए.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आज राजस्थान में होगी एंट्री
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आज राजस्थान में प्रवेश करेगी. राजस्थान के बांसवाड़ा में उनकी एंट्री होगी. बांसवाड़ा में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा गुजरात में प्रवेश करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आज बांसवाड़ा में होने वाली रैली में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे के करीब भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी. जिससे पहले राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े नेता बांसवाड़ा पहुंच चुके है.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कब आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, क्या बोले कमलनाथ?