Madhya Pradesh News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों के साथ आर्थिक अन्याय हो रहा है. इस दौरान मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) भी नजर आए.


इस दौरान कमलनाथ ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्यार, मोहब्बत और शांति की बात करतें जो कि हमारी संस्कृति है. वह नई पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं. बता दें कि कमलनाथ को ऐसे वक्त में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया है जब कुछ दिन पहले उनके बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही थीं.


उधर, राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी और आरएसएस पर नफरत और हिंसा फैलाने के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा, ''एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ा रहे हैं. यह लोग देश में नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं तो हम लोग नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.''


किसानों के मुद्दे पर यह बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है और यह मोदी जी की नोटबंदी और GST योजना के कारण है. मोदी जी केवल बड़े उद्योगपतियों का पैसा माफ़ करते हैं किसानों का पैसा माफ़ नहीं करते. किसानों की मांग है कि उनको उनकी फसल का एमएसपी मिल जाए और उनको उनकी फसल का सही दाम मिल जाए. किसानों चाहते हैं कि उनको उनकी फसल का MSP मिल जाए लेकिन बीजेपी कहती है कि हम MSP नहीं देंगे. यह आर्थिक अन्याय है.  लेकिन जैसे ही केंद्र में हमारी सरकार बनती है हम पहला काम किसानों को MSP देने का करेंगे. 






पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करने में लगे राहुल गांधी-  कमलनाथ
उधर, कमलनाथ ने न्याय यात्रा के दौरान कहा, ''राहुल गांधी यात्रा में निकले हैं. ये मध्य प्रदेश में इनकी दूसरी यात्रा है. ये केवल प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे हैं. यही आज हमारे देश की संस्कृति है. हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है. प्यार और मोहब्बत की संस्कृति है. इसी संस्कृति का संदेश देकर राहुल गांधी आज सड़क-सड़क घूम रहे हैं. क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं.''


ये भी पढ़ेंMP News: अयोध्या में धर्मशाला बनवाएगी मध्य प्रदेश सरकार, सीएम मोहन यादव बोले- 'अगर जमीन मिली तो...'