Madhya Pradesh News: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra)  शनिवार (2 मार्च) को मध्य प्रदेश में एंट्री करेगी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़ी से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी सीधे जनता से संवाद करेंगे. अपने मन की बात करने के बजाय प्रदेश की जनता के हाथ में माइक थमाकर उसे अपनी बात कहने का मौका देंगे.  


दरअसल कमलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि 'हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल 2 मार्च को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा भारत के सभी वर्गों को न्याय देने की यात्रा है. यह जन जागरण और नया भारत रचने के सपने की यात्रा है. देश में बड़े पैमाने पर फैलती बेरोजगारी, किसानों के साथ हो रहे अन्याय, दलित पिछड़े और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और देश में चल रही लोकतंत्र खत्म करने की कोशिशों के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है.'






कमलनाथ ने लोगों से किया ये आवाहन
वहीं कमलनाथ ने आगे कहा कि 'इस यात्रा में राहुल गांधी सीधे जनता से संवाद करेंगे और अपने मन की बात करने के बजाय प्रदेश की जनता के हाथ में माइक थमाकर उसे अपनी बात कहने का मौका देंगे. मैं मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वह बड़ी से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हों और हिंदुस्तान के साथ न्याय की आवाज बुलंद करें.'



ये भी पढ़ें- Jabalpur News: पीएम मोदी की MP को 17 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, जबलपुर के इन प्रोजेक्ट्स पर होगा काम