MP News: राजधानी भोपाल के आनंद नगर क्षेत्र से चली कांग्रेसी की उपयात्रा शनिवार को सीहोर पहुंची. सीहोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के युवा नेता शशांक सक्सेना ने यात्रा की अगवानी की. इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए सीहोर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सक्सेना ने कहा कि अब देश और प्रदेश में बदलाव का समय आ गया है.


पूरे देश में इस समय जिस तरह का माहौल बना हुआ है उससे जनता परेशान है. देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. आज हर एक व्यक्ति परेशान है. जनता भी मन बना चुकी है कि अब बदलाव का समय आ गया है. इस दौरान सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिले की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.


शनिवार को सीहोर पहुंची
दरअसल, शनिवार को कांग्रेस की भारत जोड़ों उपयात्रा भोपाल से सीहोर विधानसभा की सीमा में पहुंची. जहां पर कांग्रेसियों ने इस यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान ग्राम झरखेड़ा में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत किया. भारत जोड़ो यात्रा समन्वयक भोपाल रविन्द्र साहू झूमरवाला, जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में यह उपयात्रा भोपाल से सीहोर पहुंची.


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी उपयात्रा
पैदल यात्रियों का ग्राम सोनकच्छ में युवा नेता और जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना के नेतृत्व में स्वागत किया गया. जिसमें बडी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे. यात्रा में शामिल यात्रियों ने शनिवार को श्यामपुर में रात्रि विश्राम किया और शनिवार को सुबह से ही यात्रा पुन: प्रारंभ हुई. इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती रघुवीर दांगी जिला पंचायत सदस्य अनस खान हीरालाल पाटीदार, जयंत शाह आदि मौजूद थे. यात्रा शनिवार को श्यामपुर से प्रारंभ होकर कुरावर होते हुए आगर मालवा पहुंचकर राहुल गांधी की मुख्य भारत जोड़ों यात्रा में सम्मिलित होगी.


MP News: इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध में उठी आवाज, राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला