Bharat Jodo Yatra: धमकी के बाद राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा बढ़ी, खंडवा पुलिस ने बनाए अलग-अलग प्लान
23 नवंबर को मध्य प्रदेश की सीमा में बुरहानपुर जिले के बोदरली से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करनेवाली है. धमकी के मद्देनजर आमजन का राहुल गांधी से मिलना मुश्किल हो गया है.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 23 नवंबर को मध्य प्रदेश की सीमा में बुरहानपुर जिले के बोदरली से प्रवेश करेगी. इंदौर में मिली धमकी के बाद राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभी तक राहुल गांधी से लोग आसानी से मिल रहे थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सुरक्षा कारणों से आम जनता यात्रा मार्ग पर दूर से ही गांधी का दीदार कर सकेगी. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की सुरक्षा तीन स्तरीय होगी. सुरक्षा में सीआरपीएफ, प्रदेश पुलिस, जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए जाएंगे.
धमकी के बाद भारत जोड़ो यात्रा और राहुल की सुरक्षा बढ़ी
भारत जोड़ो यात्रा के प्रमुख 117 यात्री भी आंतरिक सुरक्षा घेरा बनाकर राहुल के चारों ओर चलेंगे. प्रमुख 117 यात्री कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल के साथ चल रहे हैं. पुलिस नुक्कड़ सभा में आमसभा की तरह मंच के आगे "डी" यानी सुरक्षा दायरा बनाएगी. राहुल गांधी की 23 नवंबर की शाम को बुरहानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, 24 नवंबर को छैगांवमाखन और 25 नवंबर को सनावद में नुक्कड़ सभाएं हैं.
24 नवंबर की सुबह 11 बजे राहुल गांधी टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर में भी आमसभा करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के खंडवा जिला संयोजक अवधेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि राहुल गांधी की सुबह 4.30 से लेकर रात 10 बजे तक दिनचर्या टाइम-टू-टाइम चलती है. राहुल गांधी अपने कंटेनर कम हाउस में ही रात गुजारते हैं. सिसोदिया के मुताबिक गांधी सुबह 4.30 बजे उठकर योगा करते हैं.
सुबह 5.30 बजे सेवादल के सदस्यों के साथ झंडा वंदन करते हैं. सुबह 6 बजे भारत जोड़ो यात्रा शुरू होती है. यात्रा का पहला पड़ाव लगभग 13 से 15 किमी पैदल चलने के बाद सुबह 10.30 बजे होता है. लंच पॉइंट पर भारत जोड़ो यात्रियों के साथ गांधी भोजन करते हैं. लगभग एक घंटा आगे की यात्रा और अन्य कार्यक्रमों पर स्थानीय समन्वयक एवं प्रदेश के नेताओं से चर्चा करते हैं.
आगे का कार्यक्रम तय होने पर राहुल गांधी जाते हैं वरना अपने कंटेनर में आराम करते हैं. दिन के दूसरे पड़ाव की यात्रा शाम 4 बजे तय स्थान से शुरू होती है. लगभग 10 किमी चलने के बाद यात्रा का समापन शाम 7 बजे नुक्कड़ सभा के साथ होता है.
MP News: आकाश विजयवर्गीय बोले रेपिस्ट के साथ मां-बाप को भी हो सजा, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
सभास्थल से गांधी एवं सह-यात्री वाहनों से रात्रि विश्राम स्थल पहुंचते हैं. सह-यात्रियों के साथ भोजन के बाद राहुल गांधी रात 10 बजे अपने कंटेनर में आराम के लिए चले जाते हैं. यात्रा के जिला सह-संयोजक विकास व्यास ने बताया कि निमाड़ी संस्कृति से अवगत कराने के लिए गांधी को अमाड़ी की भाजी और ज्वार की रोटी परोसी जाएगी. निमाड़ के प्रसिद्ध भोजन को पकाने की कला भी स्थानीय लोग ही जानते हैं.
गांधी के साथ चल रही भोजन की टीम से समन्वय बनाकर अमाड़ी की भाजी और ज्वार की रोटी तैयार कराई जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के 117 यात्रियों और स्टेट गेस्ट का भोजन राहुल गांधी के साथ चल रही टीम बनाती है. टीम के तैयार भोजन को सुरक्षाकर्मी पहले चखते हैं. इसके बाद ही भोजन राहुल और सह यात्रियों को परोसा जाता है.
#BharatTodoYatra इंदौर में मिले धमकी पत्र के बाद बुरहानपुर, खंडवा में @RahulGandhi की #यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, बुरहनपुर से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी #भारत_जोड़ो_यात्रा @SupriyaShrinate@digvijaya_28 @OfficeOfKNath @INCIndia @INCMP @NarendraSaluja @ShakeelABP pic.twitter.com/qlrAdL22Yi
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) November 21, 2022
सिसोदिया ने कहा कि इंदौर में मिली धमकी के बाद एसपी खंडवा ने राहुल गांधी की सुरक्षा पर चर्चा की है. छैगांवमाखन की नुक्कड़ सभा में मंच के सामने डी बनाए जाने पर गांधी की सुरक्षा टीम अंतिम निर्णय लेगी. खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा सहित राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए अलग-अलग प्लान बनाया है.
यात्रा के दौरान राहुल के रुकने की जगह और नुक्कड़ सभा के लिए पुलिस बल बाहर से बुलाया है. नुक्कड़ सभा में डी बनाए जाने का अंतिम निर्णय गांधी की सुरक्षा टीम के साथ चर्चा कर लिया जाएगा. राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा घेरे बनाए जाएंगे. स्थानीय बल के साथ बाहर से आए जवान, CRPF और स्पेशल फोर्स तैनात किए जाएंगे.