MP News: कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ों में बढ़ते हुजूम से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. अब यह यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करने जा रही है. प्रदेश में 20 नवंबर को यात्रा का प्रवेश होगा इससे पहले ही मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार डरी और सहमी नजर आ रही है. इसका उदाहरण एक दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह के समक्ष युवक का लोडेट कट्टा लेकर पहुंचना है. यह बात सामूहिक रूप से नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री अजय सिंह अरुण यादव जयवर्धन सिंह युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया काग्रेस नेता केके मिश्रा ने संयुक्त रुप से बयान जारी किया.


सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 20 नवंबर को राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है. लेकिन इस यात्रा से पहले ही यात्रा से संबंधित डॉक्टर गोविंद सिंह की यात्रा में जिस तरह से एक व्यक्ति कट्टा लेकर प्रवेश कर गया और गोली चलाईए उससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी सरकार जानबूझकर यात्रा को समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा रही. सभी नेताओं ने कहा कि यह घटना ठीक उसी दिन हुई है जिस दिन प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ ने इंदौर में आधिकारिक रूप से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मीडिया को संबोधित किया और पूरे कार्यक्रम को सार्वजनिक किया इसे सिर्फ  सहयोग नहीं माना जा सकता.


यात्रा में विघ्र डालेगी बीजेपी- कांग्रेस नेताओं ने जताई आशंका


सभी नेताओं ने आशंका व्यक्त की कि राहुल गांधी की यात्रा जब मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी तो भारतीय जनता पार्टी असामाजिक तत्वों के माध्यम से यात्रा में व्यवधान उत्पन्न कर सकती है. नेताओं ने कहा कि सत्ताधारी दल होने के नाते बीजेपी की यह जिम्मेदारी है कि वह जिम्मेदारी से अपना काम करे और बीजेपी सरकार राहुल गांधी की यात्रा को निर्विघ्न संपन्न होने दे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करे और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में असामाजिक तत्वों का प्रवेश ना होने दे.लेकिन जिस तरह के बयान बीजेपी सरकार के मंत्री दे रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि वह कानून व्यवस्था बनाने के बजाय कानून व्यवस्था बिगाडऩे का इरादा रखते हैं.


एमपी में साढ़े तीन सौ किमी का सफर


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी भारत के इतिहास की सबसे लंबी पदयात्रा निकाल रहे हैं और इससे पूरे देश में एक नया जोश है.मध्यप्रदेश में भी यात्रा 350 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. राहुल गांधी संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर और आदिवासी समाज के महानायक टंट्या भील की जन्मस्थली पर भी जाएंगे वे ओमकारेश्वर में भी दर्शन करेंगे. राहुल गांधी के इस तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार को तुरंत एक बयान जारी करके यह स्पष्ट करना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.



MP News: नेशनल गेम्स में भिंड की लड़कियों का कमाल, रोइंग में ब्रॉन्ज जीतकर जिले का नाम किया रौशन



सतर्क रहें कांग्रेस कार्यकर्ता- नेताओं की अपील


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सजग रहना चाहिए और अपनी तरफ  से इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि बीजेपी राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोई षड्यंत्र या शरारत ना कर सके. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि वे अपने पद के दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें और राहुल गांधी की यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करें. गौरतलब है कि भारत जोड़ों यात्रा का मप्र में प्रवेश 20 नवंबर को होगा. महाराष्ट्र के रास्ते बुरहानपुर में यह यात्रा प्रवेश करेगी.