Watch: बच्चों ने गिफ्ट में दीं अपनी सेविंग्स, राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर कहा- 'प्यार का खजाना'
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में बच्चों ने राहुल गांधी से मिलकर उन्हें अपनी गुल्लक भेंट की. राहुल गांधी बच्चों से मिले इस उपहार को देख भावुक हो गए. राहुल गांधी के बच्चों के साथ सेल्फी भी ली.
Sehore News: कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ों यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है. यात्रा महाराष्ट्र के रास्ते होते हुए बुरहानपुर आई है. अब यह यात्रा इंदौर से रवाना होकर उज्जैन की तरफ बढ़ रही है. यात्रा में प्रतिदिन ही कुछ न कुछ रोचक मामले सामने आ रहे हैं. कभी राहुल गांधी बुलेट की सवारी कर रहे हैं तो कभी साइकिल पर हाथ आजमा रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से जुड़ा एक अद्भुत किस्सा सीहोर जिले का भी सामने आया है.
सीहोर जिले की आष्टा तहसील के बच्चों ने राहुल गांधी से मिलकर उन्हें अपनी गुल्लक भेंट की है. राहुल गांधी बच्चों से मिले इस उपहार को देख भावुक हो गए. बच्चों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि गुल्लक के इन पैसों को यात्रा के दौरान उपयोग किया जाए. बच्चों की यह बाल मनुहार सुन राहुल की आंखें नम हो गई. इस दौरान बच्चों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली.
मध्य प्रदेश के सनवाद में मिले बच्चे
बेरोजगारी महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ों यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा के मध्य प्रदेश में यह यात्रा सनवाद पहुंची. इस दौरान अपने परिजनों के साथ कुछ बच्चे सनवाद जा पहुंचे. इन बच्चों में आष्टा निवासी जिया परमार, यशराज परमार, जतिन परमार, राजकुमार परमार आदि शामिल रहे. बच्चों ने राहुल गांधी से मिलकर उन्हें अपनी गुल्लक भेंट की. बच्चों ने राहुल से कहा कि गुल्लक के इन पैसों का यात्रा के दौरान उपयोग कीजिए.
त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 27, 2022
ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का ख़ज़ाना है। pic.twitter.com/yambnZaRkz
राहुल बोले मेरे लिए अमूल्य है
राहुल गांधी ने सीहोर के इन बच्चों का वीडियो ट्विटर पर ट्वीट किया है. राहुल ने लिखा कि त्याग और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बचपन में ही मन में बिठाया जाता है. यह गुल्लक मेरे लिए अमूल्य है यह असीम प्रेम का खजाना है. बता दें कि राहुल गांधी को बच्चों द्वारा दी गई इस गुल्लक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
WATCH: महाकाल के दरबार में पहुंचे राहुल गांधी, किया महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक और पूजन, देखें वीडियो