Bharat Jodo Yatra: जयराम रमेश ने राजस्थान कांग्रेस में 'कलह' पर दिया बयान, सीएम गहलोत को दे डाली सलाह
MP News: इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश और इंदौर विधायक ने कहा कि लोगों का जो समर्थन मिल रहा है वह देखने योग्य है.
Indore News: भारत जोड़ो यात्रा के पांचवे दिन कांग्रेस द्वारा इंदौर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश बेबाकी से जबाव दिया. इसके अलावा इंदौर के विधायक जीतू पटवारी द्वारा कहा गया कि जिस तरह से महू से यात्रा की शुरुआत हुई और राऊ तक जो समर्थन और जनसमूह देखने को मिला है वह देखने योग्य है. पटवारी ने कहा कि 80 दिन की लगभग यात्रा में क्लियर हो रहा है कि 20,000 का भारतीय जनता पार्टी का कैंपेनिंग राहुल की इमेज को लेकर जो बनाया गया था उसको एक करारा करारा जवाब मिला है.
इसके साथ ही विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि जो लोग राहुल को लेकर क्रिटिसाइज करते हैं उनको यह भीड़ देखकर और सभी धर्मों के लोगों को एक साथ देखकर पता चल गया होगा कि जनता राहुल गांधी को कितना चाहती है.
क्या कहा जयराम रमेश ने?
वही इस दौरान जयराम रमेश ने कहा कि एमपी में यात्रा का पांचवा दिन है. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और से लेकर इंदौर तक जो यात्रा हुई है. वह अभूतपूर्व है. जिससे कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार हुआ है. जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा को लेकर कई सवाल उठाए गए, लेकिन सभी दिशाओं और हिस्सों से यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. जयराम रमेश ने बीजेपी के आलोचना करते हुए कहा कि यात्रा से सभी घबराए हुए और डर्टी ट्रिक्स अपना रहे है.
जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी सोमवार को यात्रा के दौरान अपने साथ ही पत्रकार वार्ता संबोधित करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते और अपने पिछले 8 साल के कार्यकाल में पत्रकारों से कोई चर्चा नहीं की. जयराम रमेश ने सिविल कोड यूनिफॉर्म के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह की व्यापक बहस और चर्चा का विषय है, जबकि बीजेपी ऐसे मुद्दों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए करती है.
वहीं जयराम रमेश ने राजस्थान कांग्रेस में कलह की स्थिति पर भी अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि युवा या अनुभवी नेता मायने नहीं रखता है. संगठन सर्वोपरि है. संगठन जो निर्णय लेगा उसे ही सर्वोपरि माना जाएगा. उन्होंने यह बात कही गई है वह समझ गए होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी में विचार चल रहा है. जल्द समाधान निकाला जाएगा, लेकिन गहलोत ने जो कहा वो अप्रत्याशित था और उन शब्दों का इस्तेमाल उन्हें नहीं करना चाहिए.
MP News: एमपी में 306 दिन बाद दौड़ने लगेगी मेट्रो, भोपाल और इंदौर में यातायात होगा सुलभ