Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र से होते हुए मध्य प्रदेश पहुंचने वाली है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट मैप में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि अब यह यात्रा 17 दिन की जगह 14 दिन की रहेगी. 20 नवंबर को बुरहान के रास्ते यात्रा एमपी में प्रवेश करेगी और इंदौर से निकलेगी.
भारत जोड़ो यात्रा को राजवाड़ा से निकाला जाएगा. शेड्यूल के हिसाब से राहुल गांधी यात्रा के दौरान अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद उज्जैन भी जाएंगे, जहां जनसभा का आयोजन होगा.
यह भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस के पोस्टर्स में अब नहीं दिखेंगे दिग्विजय सिंह! कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर की ये मांग
करीब 386 किलोमीटर की होगी यात्रा
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा लगभग 386 किलोमीटर की होगी. इस दौरान राहुल गांधी पांच से छ: लोकसभा सीटें कवर करेंगे और 30 से ज्यादा विधानसभाओं में पहुंचेंगे. उज्जैन में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिलहाल, यह यात्रा तेलंगाना में है और इसके बाद महाराष्ट्र पहुंचेगी.
भारत जोड़ो यात्रा से दूर रहेंगे दिग्विजय सिंह?
बता दें, एमपी में कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह पीसीसी चीफ कमलनाथ से अनुरोध किया है कि उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल भारत जोड़ो यात्रा के प्रचार में न किया जाए. दिग्विजय ने इसके लिए कमल नाथ को पत्र लिखा है और कहा है कि इस यात्रा के लिए जब भी पार्टी को उनकी जरूरत होगी, वह हाजिर रहेंगे. लेकिन, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो के साथ कमलनाथ की फोटो का उपयोग किया जाना चाहिए, क्योंकि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ हैं. इसलिए दिग्विजय ने निवेदन करते हुए लिखा है कि उनकी तस्वीरें बैनर या होर्डिंग में न लगाई जाएं.
वहीं, दिग्विजय सिंह का यह पत्र एमपी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. बीजेपी दिग्विजय सिंह पर हमलावर है और कह रही है कि कांग्रेस के नेतृत्व ने ही उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से दूर रहने को कहा है, लेकिन वह अपना फेस सेव करने के लिए पत्र लिखकर यह दिखा रहे हैं कि वह खुद साइड हो रहे हैं.