Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra In Mhow: इंदौर के महू पहुंची राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए महू में लोगों की भारी भीड़ पहुंची हुई थी. महू डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली (Dr Bhimrao Ambedkar Birthplace) है. राहुल गांधी ने महू पहुंचने पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने भी अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की. माल्यार्पण के बाद संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने हिस्सा लिया.
अधिवक्ताओं ने राहुल गांधी को सौंपी संविधान की एक प्रति
संविधान दिवस कार्यक्रम में इंदौर और प्रदेश के अलग-अलग शहरों से अधिवक्ता आए थे. उन्होंने राहुल गांधी को संविधान की एक प्रति सौंपी. राहुल ने महू में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं. हिंदुस्तान के हर एक नागरिक को संविधान ने एक जैसा अधिकार दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग संविधान को खत्म नहीं कर सकते.
अंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस नेताओं ने किया माल्यार्पण
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की पवित्र नदियों का जल लाया था. डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पौधारोपण किया. भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली के सचिव राजेश वानखेड़े ने बताया कि राहुल गांधी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राहुल गांधी को समाज के अध्यक्ष भंते जी ने पंचशील ग्रहण करवाया. पुष्प अर्पित करने के बाद वन्दना की गई. राहुल गांधी ने दूसरी बात ना करते हुए बाबा अंबेडकर के लिए जय भीम भी बोला. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन है.