Rahul Gandhi PC: इंदौर शहर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान प्रेस वार्ता (Press Conference) कर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनकी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.
दरअसल, सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में राहुल गांधी ने पहली प्रेस वार्ता की. प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. सबसे पहले मध्य प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर 58 सीटें बढ़ीं और वोट परसेंट भी बढ़ा है. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि भारत जोड़ो यात्रा से एक मोमेंट दिख रहा है, इसे बरकरार रखने के बारे में वह क्या सोचते हैं? तो राहुल गांधी ने जवाब दिया कि वह नंबरों पर भरोसा नहीं करते.
वहीं, मध्य प्रदेश में सरकार गिराने वाले विधायकों को फिर से कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर राहुल ने कहा कि इस बारे में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमपी कांग्रेस से सवाल करना चाहिए. बाकी उनका मानना है कि जो लोग पैसों से खरीदे गए हैं, उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
'हर राज्य में बढ़ रहा यात्रा का रिस्पांस'
वहीं, पिछले दिनों ईडब्ल्यूएस सुप्रीम कोर्ट आरक्षण को दायर याचिका को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो राहुल गांधी ने बताया कि इस यात्रा को डिस्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते. उनका प्राथमिकता जनता की आवाज को सुनना है. यात्रा बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है. इस यात्रा में राहुल गांधी किसी तरह का डिस्ट्रैक्शन नहीं चाहते हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह यात्रा उनकी जिम्मेदारी, उनकी तपस्या है. देश में फैलाई जा रही नफरत खतरनाक है और इस डर और नफरत को खत्म करना उनकी जिम्मेदारी है. राहुल का कहना है कि यह डर देशवासियों सहित बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी है. राहुल गांधी ने बताया कि केरल के बाद कर्नाटक फिर महाराष्ट्र और अब मध्य प्रदेश में जनता का उससे भी ज्यादा रिस्पांस मिला और यह बढ़ता जाएगा. महाराष्ट्र से भी ज्यादा रिस्पांस एमपी में मिला और राज्सथान में इससे भी अधिक होगा.
'राजस्थान में कांग्रेस विवाद का नहीं पड़ेगा यात्रा पर असर'
राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रहे घमासान के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये दोनों नेता हमारी पार्टी के एसेट हैं. वह इसमें नहीं जाना चाहते कि किसने क्या कहा. हालांकि, उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि राजस्थान में चल रही कांग्रेस क्राइसिस का असर भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं पड़ेगा.
वहीं, राहुल गांधी ने अपने ऊपर किए जा रहे निजी हमले को लेकर कहा कि बीजेपी की दिक्कत है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपये उनकी इमेज खराब करने में लगा दिए और उनकी इमेज बना दी. लेकिन ये उनके लिए फायदेमंद रहा. राहुल का कहना है कि सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता. अगर आप किसी बड़ी शक्ति से लड़ रहे हो, तो निजी हमले होंगे. राहुल ने कहा कि अगर उनपर ये हमले हो रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह सही काम कर रहे हैं. यह हमले एक प्रकार से उनके गुरु हैं, जो सिखाते हैं कि उन्हें किधर जाना है किधर नहीं. लड़ाई क्या है? जो आपके सामने खड़ा है, लड़ाई उसकी सोच को गहराई से समझने की है और वह धीरे-धीरे आरएसएस और बीजेपी की सोच को अच्छे से समझने लगे हैं.
मैं 'राहुल गांधी' को पीछे छोड़ आया
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ये देश की आवाज नहीं सुन रहे. बस अपनी आवाज सुनाकर देश चला रहे है. यात्रा के बाद क्या राहुल गांधी के जीवन में क्या बदलाव आएगा? इसपर उन्होंने कहा कि मैंने 'राहुल गांधी' को काफी पहले छोड़ दिया है. बता दें, इस प्रेस वार्ता के दौरान जयराम रमेश सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पीसी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का एक ऐसा दीवाना जिसने सिर पर बनवा लिया है पंजा, राहुल गांधी ने इस अनोखे समर्थक को दिया यह तोहफा