MP News: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. रॉबर्ट वाड्रा भगवान महाकाल के रंग में रंगे नजर आए. जब वे एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनकी टी-शर्ट पर "महाकाल" अंकित था. रॉबर्ट वाड्रा के साथ प्रियंका वाड्रा गांधी भी इंदौर पहुंच गई है. 


वैसे तो धर्म और राजनीति दोनों का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है, यह बात हम नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टियों के फिर से नेता भी कह चुके हैं, मगर धर्म के प्रति आस्था और छोटा सा संकेत राजनीति में बड़े मायने रखता है, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा का आगाज हो, सभी की शुरुआत राजनीतिक पार्टियां भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना के साथ शुरू करती है. इससे पूरे मध्य प्रदेश संकेत जाता है. शायद यही वजह है कि मध्य प्रदेश की धार्मिक और हृदय स्थली उज्जैन में राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करने वाले है. 


रॉबर्ट वाड्रा ने किया लोगों का अभिवादन


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी इंदौर पहुंचे. जब रॉबर्ट वाड्रा एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा जो टी-शर्ट पहन रखी थी, वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई. उन्होंने भगवान महाकाल के नाम की अंकित टीशर्ट को धारण कर रखा था. टी शर्ट के ऊपर काले रंग का जैकेट था लेकिन स्पष्ट रूप से भगवान महाकाल का नाम दिखाई पड़ रहा था. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बा वाला ने बताया कि वस्त्र शरीर का ऊपरी भाग है और यही उसकी पहचान बताता है. जिस प्रकार से पूजा, व्यवसाय सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग वस्त्र का प्रयोग होता है, उसी तरह भगवान के नाम लिखा हुआ वस्त्र सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करता है.


भगवान महाकाल, राधे कृष्ण और राम लिखे हुए वस्त्र हमेशा धार्मिक स्थानों के आस-पास दिखाई देते हैं. वस्त्र को देखकर भी लोग भगवान का नाम लेते हैं तथा कुछ लोग जप भी करते हैं. धार्मिक माहौल और सकारात्मक ऊर्जा के लिए प्राचीन समय से ही वस्त्रों का राशि और वार के अनुसार उपयोग होता आया है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: गुजरात में आदिवासियों का दिल जीतेंगे किरोड़ी लाल मिणा? राहुल गांधी के बयान के बाद BJP ने बनाया प्लान