Bharat Jodo Yatra: खंडवा में बोले राहुल गांधी- 'टंट्या मामा को अंग्रेजों ने जरूर फांसी पर चढ़ाया लेकिन RSS ने की मदद'
Rahul Gandhi in Khandwa: राहुल गांधी ने मंच से कहा कि वनवासी शब्द के लिए भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगना चाहिए और जल, जंगल, जमीन का अधिकार देना चाहिए.
Khandwa News: भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी आज खंडवा के बड़ौदा अहीर स्थित टंट्या मामा के स्मारक पर पहुंचे. यहां उन्होंने टंट्या मामा की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया. इसके बाद सभास्थल पहुंचे तो जय जौहार-जय आदिवासी से शुरुआत की. साथ ही कहा कि बीजेपी वनवासी शब्द लाई है, जो सिर्फ यह दर्शाता है कि आप वनों में रहते हैं. जबकि आदिवासी शब्द से यह प्रमाण मिलते हैं कि आप देश के पहले और असली मालिक हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी पर मंच से जमकर हल्ला बोला.
राहुल गांधी ने मंच से कहा कि वनवासी शब्द के लिए भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगना चाहिए और जल, जंगल, जमीन का अधिकार देना चाहिए. सिर्फ यही नहीं रुकना है. बच्चों को पढ़ाई का अधिकार मिलना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम आदिवासी शब्द का प्रयोग करेंगे.साथ ही जल, जंगल, जमीन का अधिकार देंगे. उन्होंने मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासियों पर सबसे ज्यादा कहीं अत्याचार होता है तो वह मध्यप्रदेश में होता है हमें ऐसा प्रदेश नहीं चाहिए आदिवासियों को इज्जत देने वाला और उनकी रक्षा करने वाला प्रदेश चाहिए.
राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात
राहुल गांधी ने कहा कि टंट्या मामा एक व्यक्ति जरूर थे. लेकिन एक सोच और एक विचारधारा भी थे. इसीलिए आज मैं यहां आया हूं. भाजपा की विचारधारा को कठघरे में खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि टंट्या मामा को फांसी पर अंग्रेजों ने जरूर चढ़ाया. लेकिन r.s.s. ने अंग्रेजों की मदद की. यह पूरा देश और पूरी दुनिया जानते हैं. उन्होंने न सिर्फ टंट्या मामा के साथ ऐसा किया बल्कि बिरसा मुंडा के साथ भी यही किया गया.