MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महू में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली से कुछ मिनट पहले शनिवार को बिजली गुल हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के बाहरी इलाके में स्थित डॉ बीआर आंबेडकर के स्मारक पर 15 मिनट के अंतराल में दो बार बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया. हालांकि, राहुल गांधी के आंबेडकर स्मारक (Ambedkar Smarak) पहुंचने से पहले 15 मिनट के अंदर बिजली बहाल कर दी गई.
वहीं, बिजली कटौती के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि ‘ब्लैक आउट’ राज्य सरकार की साजिश हो सकती है. इस बीच, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालक अभियंता राजेश महोर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल हो गई थी.
मध्य प्रदेश में 380 किलोमीटर चलेगी यात्रा
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने शनिवार शाम को महू में प्रवेश किया. बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में गांधी की अगुवाई वाली यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर जिले में दाखिल हुई थी. कांग्रेस के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, यह यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले, 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी. राहुल गांधी ने बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राहुल गांधी को गौतम बुद्ध की प्रतिमा और संविधान की प्रति भेंट की गई. राहुल गांधी ने महू के ड्रीमलैंड स्क्वायर में संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित 'संकल्प कार्यक्रम' में भी हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने संविधान दिवस के असवर पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी संघ के लोग संविधान को सामने से खत्म नहीं कर सकते हैं, उनमें इतना दम नहीं है. जिस दिन वो सामने से संविधान को खत्म करेंगे, उस दिन हिंदुस्तान की आवाज़ उन्हें रोक देगी. इसलिए वो संविधान को छुपकर खत्म कर रहे हैं .'
ये भी पढ़ें -
Jabalpur Crime: जबलपुर पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ चोर, चाकू चलाकर तीन लोगों को किया था घायल