Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश की वो चार महिलाएं, जिन्होंने राहुल गांधी के लिए छोड़ा 'घर-बार'? श्रीनगर तक देंगी साथ
Bharat Jodo Yatra: इन महिला नेताओं का कहना है कि हिम्मत, जज्बा और यात्रा का उद्देश्य तीनों जहन में रखते वह हर पड़ाव पार कर आगे बढ़ रही हैं. परिवार की याद रोज आती है, लेकिन राष्ट्र का निर्माण जरूरी है.
Bharat Jodo Yatra MP: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के सफर पर निकलीं मध्य प्रदेश की 4 महिला नेताओं ने अपना घर परिवार सब कुछ छोड़ रखा है. 75 दिन से घर से बाहर महिला नेताओं ने लगभग 2 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. भारत जोड़ो यात्रा ने जैसे ही मध्य प्रदेश की जमीन पर कदम रखा, वैसे ही ये महिला नेता उत्साह से भर गईं.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा ने मध्य प्रदेश में प्रवेश कर लिया है. महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में दाखिल हुई यात्रा में एमपी की ही 4 महिला नेता भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने हौसले को अभी भी कायम रखा हुआ है. उनका दावा है कि वे पूरी यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करेंगी. इस यात्रा के लिए उन्होंने अपना घर परिवार सब कुछ छोड़ रखा है. परिवार की याद भी आती है, लेकिन वह यात्रा को लेकर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर रही हैं. आइए जानते हैं इन महिलाओं के बारे में-
नूरी खान
उज्जैन जिले के छोटे से कस्बे नागदा की रहने वाली नूरी खान छात्र राजनीति से ही सक्रिय रही हैं. वह असम के विधायक की पत्नी हैं. नूरी खान महिला कांग्रेस सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. नूरी खान का कहना है कि मध्य प्रदेश की भूमि पर कदम रखते ही उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि वह अपने घर लौट आई हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की रोज याद आती है, लेकिन राष्ट्र का निर्माण जरूरी है. इसलिए यात्रा के हर पायदान पर एक नए जज्बे के साथ कदम आगे बढ़ाए जा रही हैं.
प्रतिभा रघुवंशी
खंडवा जिले की रहने वाली कांग्रेस नेता प्रतिभा रघुवंशी भी पहले दिन से ही भारत जोड़ो यात्रा में बनी हुई हैं. वह राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए 2000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुकी हैं. उनका कहना है कि हिम्मत, जज्बा और यात्रा का उद्देश्य तीनों जहन में रखते हुए हर पड़ाव पर आगे बढ़ा जा रहा है.
संगीता कांकरिया
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की रहने वाली संगीता कांकरिया कई वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं. वह वर्तमान में कांग्रेस सेवादल का महत्वपूर्ण पद संभाल रही हैं. उन्होंने बताया कि सेवादल में शुरू से सेवा करने का मौका मिला है. जब बात भारत जोड़ने की यात्रा हुई तो उन्होंने सोच लिया था कि वह इसका हिस्सा जरूर बनेंगी. यात्रा 3000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है, लेकिन इसके उद्देश्य को लक्ष्य मानकर आगे बढ़ा जा रहा है.
अवनि बंसल
मध्य प्रदेश के हरदा जिले की युवा नेता अवनि बंसल भी भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी हुई है. वे लगातार यात्रा में चल रही है. कांग्रेस नेत्री नूरी खान के मुताबिक अवनि बंसल को कांग्रेस संगठन से जुड़े बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है मगर कम समय में अवनि बंसल ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. इस यात्रा में युवा चेहरे के रूप में अवनि बंसल सतत बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने क्यों कहा 'यह अन्याय का हिन्दुस्तान है'? एमपी पहुंचकर दिया खास संदेश