MP News: राहुल गांधी को धमकी मिलने पर भड़की कांग्रेस, कहा- बौखलाई BJP अपनाएगी हर हथकंडे
भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पत्र मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. यात्रा में बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा का जगह-जगह सम्मान, स्वागत और सत्कार किया जा रहा है. राहुल गांधी की यात्रा की तर्ज पर मध्य प्रदेश के तमाम जिलों से उपयात्रा भी निकाली जा रही हैं.
उपयात्रा पर निकले 150 कार्यकर्ता बुरहानपुर पहुंचकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया. इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले को तफ्तीश में जुट गई है.
राहुल गांधी को धमकी भरे पत्र पर गर्माई राजनीति
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी को धमकी पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबरा गई है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि यात्रा को असफल करने के लिए बीजेपी हर तरह के हथकंडे अपनाएगी. बीजेपी बौखलाई हुई है दिख रही है कि यात्रा को कितनी सफलता मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान से मिलने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का आश्ववासन मिला था.
PESA Act in MP: पेसा कानून को लेकर कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- हमारे काम का न लें श्रेय
'भारत जोड़ो यात्रा ने उड़ाई राजनीतिक दलों की नींद'
मीडिया ने कमलनाथ से केक के मुद्दे पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि मैं फालतू बातों पर जवाब नहीं देना चाहता. वीडियो सबके सामने है. जनता जवाब देगी. बीजेपी के पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने कई राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जारी है.