Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश के शेड्यूल में यह तय था कि जब राहुल गांधी उज्जैन आएंगे तो रुद्राक्ष के तीन पौधे लगाएंगे. एमपी की धार्मिक नगरी उज्जैन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रुद्राक्ष का पौधे लगाने की बात से कांग्रेसियों में उत्साह था. इसके लिए बड़ी तैयारियां की गई थीं, लेकिन कांग्रेस नेता रुद्राक्ष का पौधा नहीं लगा पाए. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा जरूर लगाया. इस मामले पर दिग्विजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.


भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में रुद्राक्ष का पौधा लगाने का काफी महत्व है. तीन मुखी रुद्राक्ष भगवान महाकाल को प्रिय है. भगवान महाकाल द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे नंबर पर विराजमान हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बेवाला के मुताबिक, रुद्राक्ष का पौधा लगाने से यात्रा में सफलता, वंश वृद्धि, पराक्रम, दीर्घायु और मनोकामना फलित होती है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन के उसी निजी विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया था, जहां भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार से विश्राम कर रही है. 




राहुल गांधी कॉलेज परिसर में रहे मौजूद
बुधवार को आराम का दिन था, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि पौधारोपण जरूर होगा. पौधारोपण का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे संपन्न भी हुआ, लेकिन इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ही शामिल हो पाए. कमलनाथ उज्जैन से बाहर होने की वजह से नहीं आए. लेकिन, राहुल गांधी कॉलेज परिसर में मौजूद थे. इसके बावजूद उन्होंने पौधारोपण नहीं किया. 


गुरुवार सुबह कर सकते हैं पौधारोपण
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने के साथ-साथ पर्यावरण का भी संदेश दिया जा रहा है. इसी के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया. वहीं, राहुल गांधी द्वारा पौधारोपण नहीं किए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे आराम के दिन कहीं भी नहीं जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले गुरुवार सुबह राहुल गांधी पौधारोपण कर सकते हैं. कराया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: उमा भारती ने उठाया अमरकंटक के कबीर चबूतरा की बिजली का मुद्दा, कहा- इतने पैसे में हो जाएगा समाधान