WATCH: महाकाल के दरबार में पहुंचे राहुल गांधी, किया महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक और पूजन, देखें वीडियो
Rahul Gandhi Mahakal Puja: राहुल गांधी ने पंचामृत पूजन के बाद महाकाल का मंत्रोचार के साथ रुद्राभिषेक किया और फिर पंडित और पुरोहित का आशीर्वाद लिया. इसके बाद नंदीहाल में स्वास्तिक वाचन किया गया.
Bharat Jodo Yatra: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) के पंडित और पुरोहित ने राहुल गांधी से महाकाल का रुद्राभिषेक और पूजन भी कराया. यह पूजन कार्य सिद्धि और सफलता के लिए होता है.
भारत जोड़ो यात्रा लेकर उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर में पूजा अर्चना की. राहुल गांधी 4:15 पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने लाल रंग का शोला पहनकर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी विजय गुरु ने बताया कि राहुल गांधी ने सबसे पहले भगवान श्री गणेश का पूजन किया. इसके बाद उन्होंने माता पार्वती और कार्तिकेय का पूजन किया. फिर राजाधिराज भगवान महाकाल का दूध, दही, शहद, शक्कर, जल, घी आदि से पंचामृत पूजन किया.
पंचामृत पूजन के बाद उनका मंत्रोचार के साथ रुद्राभिषेक कराया गया. पंडित रमण त्रिवेदी के मुताबिक राहुल गांधी ने पूजा अर्चना के बाद पंडित और पुरोहित का आशीर्वाद लिया. राहुल गांधी गर्भगृह से सीधे नंदीहाल में पहुंचे, जहां स्वास्तिक वाचन किया गया.
महाकाल के सामने दंडवत प्रणाम
राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा के दौरान भगवान को शीश नवा कर उनका आशीर्वाद लिया और जब नंदीहाल में पहुंचे तो वहां दंडवत प्रणाम का भगवान महाकाल का एक बार फिर आशीर्वाद लिया गया. राहुल गांधी के मस्तक पर महाकाल का तिलक लगाया गया उन्होंने भगवान को पूजा के दौरान भांग वस्त्र आदि भेंट भी किए.
जानकारी के लिए बता दें, मंगलवार 29 नवंबर को राहुल गांधी यात्रा मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची है. यात्रा के स्वागत में मार्ग पर राहुल गांधी के कटआउट और होर्डिंग लगाए गए. साथ ही, तिरंगा साड़ियां पहने डेढ़ हजार महिलाओं ने यात्रियों का स्वागत किया.
यह भी देखें: Watch: राहुल गांधी और कमलनाथ ने स्कूल के बच्चों संग किया डांस, वीडियो जमकर हो रहा वायरल