Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इस वजह से मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा के तय कार्यक्रम में तब्दीली की जा रही है. अभी मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 21 और 22 नवंबर को गुजरात मे प्रचार करने वाले हैं. बीजेपी नेता कई दिनों से राहुल गांधी के गुजरात चुनाव से दूरी को मुद्दा बनाये हुए थे. अब पार्टी ने बीजेपी के आक्रमण को भोथरा करने के लिए यह योजना बनाई है.


पार्टी सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में ब्रेक लगेगा. इसकी पुष्टि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने की है. हालांकि,पहले यात्रा का एमपी में एक दिन का ब्रेक निश्चित था. मध्य प्रदेश में यात्रा का 20 की रात पहुंचने वाली थी और 21 को विश्राम का दिन था. उसे अब दो दिन बढ़ा दिया गया है. 21 और 22 नवंबर को विश्राम के बाद 23 नवंबर से यात्रा मध्य प्रदेश में फिर शुरू होगी. 


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर मंत्री उषा ठाकुर का तंज, धारा 370 और राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को घेरा


राहुल गांधी के गुजरात चुनाव प्रचार के शेड्यूल पर चर्चा
21 और 22 नवंबर को राहुल गांधी गुजरात में चुनावी दौरे पर रहेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बुधवार को महाराष्ट्र के मालेगांव में दोपहर 1.00 बजे बड़े कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. यहां राहुल गांधी की यात्रा और गुजरात चुनाव प्रचार का पूरा शेड्यूल तय होगा.


बीजेपी लगातार राहुल पर साध रही थी निशाना
यहां बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं, कांग्रेस राहुल गांधी देशभर में 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार न करने को लेकर राहुल गांधी लगातार बीजेपी नेताओं के निशाने पर थे. हालांकि, हिमाचल में प्रियंका गांधी समेत तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं ने कमान संभाल रखी थी. ऐसे में अब राहुल गांधी ने गुजरात में चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है.